इस सप्ताह रिलीज हो रही प्रकाश झा के निर्देशन में बनी अमिताभ बच्चन, अजय देवगन और करीना कपूर से सितारों से सजी फिल्म सत्याग्रह में यूपीए सरकार में हुए 2जी घोटाले को भी दिखाया गया है. फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श की बॉलीवुड खबरों पर आधारित साइट बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक इस रहस्य को अभी तक छुपा कर रखा गया था, क्योंकि सत्याग्रह की टीम रिलीज से पहले सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी के साथ किसी भी तरह के विवाद में नहीं पड़ना चाहती थी. यह कुछ वैसा ही था, जैसे झा की एक फिल्म राजनीति के प्लॉट को सीक्रेट रखा गया था, ताकि उसके राजनैतिक संदर्भों को लेकर हो हल्ला न हो.
फिल्म की प्रमोशन में जुटी स्टार कास्ट को साफ निर्देश दिए गए थे कि मीडिया से बातचीत में 2 जी का कतई जिक्र न हो.बताया जा रहा है कि फिल्म में अजय देवगन का रोल एक टेली कम्युनिकेशन की बड़ी कंपनी के मुखिया का है. उसे लगता है कि देश की तरक्की के लिए सरकारी तंत्र से मिलकर ये स्पेक्ट्रम आवंटन अपने पक्ष में करवाना जरूरी है.
यह लगातार दूसरा सप्ताह होगा जब किसी फिल्म के कंटेंट को लेकर राजनैतिक दलों में रस्साकशी होगी. इससे पहले पिछले हफ्ते रिलीज हुई निर्देशक शुजीत सरकार की श्रीलंका में हुए गृह युद्ध पर आधारित फिल्म मद्रास कैफे को लेकर भी बीजेपी समेत कई तमिल दलों ने विरोध जताया था.