कांग्रेस के साथ विवाद में भाजपा द्वारा अमिताभ बच्चन का पूरा साथ देने के बीच उसके वरिष्ठ नेता शत्रुध्न सिन्हा ने मेगा स्टार पर कटाक्ष करते हुए मंगलवार को कहा कि बच्चन पर यह नहीं फबता कि वह हर ब्रांड के प्रोत्साहन में लग जाएं.
अमिताभ नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाले गुजरात के ब्रांड एंबेसेडर बनाए गए हैं और उसीके बाद से कांग्रेस और उनमें वाद-विवाद चल रहा है. शत्रुध्न ने कहा कि अमिताभ एक कलाकार हैं और कलाकार को विवादों से उपर रहने का प्रयास करना चाहिए. शॉटगन नाम से मशहूर शत्रुध्न ने अमिताभ के भाजपा शासित गुजरात का ब्रांड एंबेसेडर बनने पर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘यह अमिताभ बच्चन का राष्ट्रीय कर्तव्य नहीं है कि वह प्रचार-प्रसार करें और पाचन गोली से लेकर बालों के तेल तक के ब्रांड एंबेसेडर बन जाएं.’
उन्होंने अमिताभ द्वारा बार-बार किए जा रहे इस दावे पर भी सवाल उठाया कि वह ‘अराजनीतिक’ हैं. उन्होंने कहा, अमिताभ के ‘इस दावे पर लोगों को यकीन करना मुश्किल होगा क्योंकि वे उन्हें सपा नेता मुलायम सिंह यादव और अमर सिंह के साथ हाथ में हाथ डाले चलते देख चुके हैं.’
'दोस्ताना', 'काला पत्थर', 'शान' और 'नसीब' जैसी हिट फिल्मों में अमिताभ के सह कलाकार रह चुके शत्रुध्न ने कहा, ‘मैं यह कहना चाहूंगा कि अमिताभ बच्चन बहुत बड़ी शख्सियत हैं. उन पर यह नहीं फबता कि वह अपने कैरियर के इस मुकाम पर हर ऐरे गैरे ब्रांड के प्रचार में लग जाएं.’ अपने कटाक्ष जारी रखते हुए उन्होंने कहा, वह चाहते हैं कि अमिताभ बिहार आ जाएं. ‘मैं अमिताभ बच्चन को निमंत्रण देता हूं कि वह बिहार के नालांदा, राजगीर, पावापुरी और गया जैसे महत्वपूर्ण ऐतिहासिक स्थलों का प्रचार करें.’
शॉटगन ने कांग्रेस पर भी फबती कसते हुए कहा, ‘क्या कांग्रेसी नेता अमिताभ को अपने युवराज (राहुल गांधी) के भविष्य के लिए खतरा मानते हैं ?’ उधर भाजपा के आधिकारिक प्रवक्ताओं ने अमिताभ के बचाव में मंगलवार को भी बयानबाजी जारी रखी. पार्टी प्रवक्ता प्रकाश जावडेकर ने कहा कि ‘कांग्रेस के प्रथम परिवार’ को खुश करने के लिए देश के महान कलाकार का बहिष्कार करना उचित नहीं. यह पूछे जाने पर कि भाजपा के दरवाजे क्या अमिताभ के लिए खुले हैं, उन्होंने कहा, ‘अभी यह सवाल कहां उठता है. लेकिन भाजपा के दरवाजे सबके लिए खुले हैं.’