भारत की विविधताओं को दर्शाता हुआ एकता का संदेश देता गीत ‘मिले सुर मेरा तुम्हारा’ को दोबारा तैयार किया गया है.
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने मुंबई में ‘फिर मिले सुर..’गीत को जारी किया. फिर से तैयार किए गए इस संस्करण में अमिताभ को ताज महल होटल और मुंबई के गेटवे आफ इंडिया के पृष्ठभूमि में दिखया गया है जबकि आस्कर पुरस्कार विजेता संगीतकार ए आर रहमान को चेन्नई में फिंगरबोर्ड बजाते हुए दिखाया गया है.
‘फिर मिले सुर..’ को गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर जूम टीवी पर दिखाया जाएगा.