हाशिम अमला और एबी डिविलियर्स के शतकों से दक्षिण अफ्रीका ने बारिश से बाधित एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में वेस्टइंडीज को 66 रन से शिकस्त दी.
‘मैन आफ द मैच’ अमला ने 109 गेंद में 102 रन की शतकीय पारी खेलकर दक्षिण अफ्रीका को शानदार शुरूआत दिलायी और डिविलियर्स ने भी 101 गेंद में 102 रन बनाकर लय बरकरार रखी, जिससे बल्लेबाजी का न्यौता दिये जाने पर दक्षिण अफ्रीका ने विवियन रिचर्डस क्रिकेट ग्राउंड की धीमी पिच पर बारिश के कारण 48 ओवर के किये गये मैच में सात विकेट पर 280 रन बनाये.
वेस्टइंडीज को डकवर्थ लुईस के मुताबिक 288 रन का लक्ष्य मिला और दक्षिण अफ्रीका ने उन्हें 44.1 ओवर में 215 रन के स्कोर पर समेटकर पांच मैचों की एक दिवसीय श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बना ली. सोमवार को इसी स्टेडियम में दूसरा वनडे खेला जायेगा. अमला ने 106 गेंद में अपना दूसरा एक दिवसीय और डिविलियर्स ने 99 गेंद में अपना सातवां वनडे शतक पूरा कर लिया था.
दक्षिण अफ्रीका की तरफ से मोर्ने मोर्कल सबसे सफल गेंदबाज रहे, उन्होंने आठ ओवर में 40 रन देकर तीन विकेट चटकाये जबकि डेल स्टेन, रेयान मैकलारेन और जोहान बोथा ने दो दो विकेट हासिल किये.
वेस्टइंडीज के कप्तान क्रिस गेल ने 39 गेंद में 45 रन बनाये और वह घरेलू टीम की ओर से शीर्ष स्कोरर रहे. वेस्टइंडीज ने 13वें ओवर तक आंद्रे फ्लेचर (3), ड्वेन ब्रावो (15) और गेल के विकेट गंवा दिये और तब टीम का स्कोर 69 रन था.
रामनरेश सरवन ने 38 रन और नरसिंह देवनारायण ने 26 रन बनाकर चौथे विकेट के लिये 61 रन की भागीदारी निभाकर टीम को उबारने की कोशिश की.
किरोन पोलार्ड और दिनेश रामदीन (17) ने छठे विकेट के लिये 52 रन जोड़े, लेकिन स्टेन ने रामदीन को बोल्ड कर इस भागीदारी को तोड़ा. इसके बाद वेस्टइंडीज ने अंतिम पांच विकेट 35 गेंद में 23 रन के भीतर गंवा दिये.