अमृतसर से बीजेपी के सांसद नवजोत सिंह सिद्धू लापता हैं और उनके नाम का गुमशुदगी का इश्तिहार भी छप गया है. यह एक मजाक ही है, लेकिन इसकी वजह है उनका अपने क्षेत्र अमृतसर से नदारद रहना. कांग्रेस को मौका मिल गया और उसने नेताजी को ढूंढने की मुनादी बस खुलेआम कर दी.
विरोधियों को था मौके का इंतजार
इश्तिहार के मुताबिक नवजोत सिंह सिद्धू का 3 महीने से कोई पता नहीं है. अमृतसर की दीवारों पर गुमशुदगी के पोस्टर लगा कर सिद्धू की तलाश की जा रही है. दरअसल एमपी चुने जाने के बाद बीजेपी के ये तेजतर्रार नेता एकदम से गायब हो गए हैं. विरोधियों को जैसे इसी मौके का इंतजार था. सिद्धू की गुमशुदगी का इश्तिहार तो तैयार किया गया ही, पुलिस में भी रपट लिखा दी गई.
खोजने वाले को मिलेगा ईनाम!
कांग्रेस ने पुलिस में रपट लिखाई है कि हमारे शहर के एमपी गुम हैं, जो भी ढूंढकर लाएगा उसे ईनाम दिया जाएगा. कहा जा रहा है कि विकास के मुद्दे पर नवजोत सिंह सिद्धू की यहां के स्थानीय नेताओं से खटपट चल रही है, इसलिए वे अमृतसर से दूर हैं. वहीं बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस जानबूझ कर इस हथकंडे को आजमा रही है.