scorecardresearch
 

अमृतसर ट्रेन हादसा: पटरी से 150 मीटर दूर तक बिखर गए शव के टुकड़े

घटनास्थल पर ही रामलीला का मंचन भी हुआ था और इस रामलीला में रावण की भूमिका निभाने वाले दलबीर की भी इस रेल हादसे में मौत हो गई है.

Advertisement
X
हादसे के बाद की तस्वीर (फोटो- पीटीआई)
हादसे के बाद की तस्वीर (फोटो- पीटीआई)

Advertisement

पंजाब के अमृतसर में हुए रेल हादसे ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया. मौत का ये खौफनाक मंजर जिसने भी देखा उसकी रूह कांप गई. हादसे के बाद जो तस्वीरें आईं, वो बेहद डरावनी हैं. रावण को जलता देख रहे लोग जब ट्रेन की चपेट में आए तो पटरी के दोनों ओर दूर-दूर भयावह तस्वीरें दिखाईं दी.

दरअसल, विजयादशमी के मौके पर शुक्रवार शाम अमृतसर के चौड़ा बाजार के पास रावण दहन का आयोजन किया गया था. इस मौके पर यहां बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे. रेलवे ट्रैक के पास बने ग्राउंड में आस-पास के लोग दशहरे का उत्सव देख रहे थे. ये सभी लोग उत्सव देखते-देखते ट्रैक पर पहुंच गए और बड़ा हादसा हो गया. हादसे की बाद की तस्वीरें इतनी डरावनी थीं कि पटरी से 150 मीटर की दूरी तक शव बिखरे पड़े थे. ये देखकर वहां मौजूद लोग गुस्से से भर गए.

Advertisement

कैसे और कब हुआ हादसा?

ये हादसा अमृतसर और मनावला के बीच फाटक नंबर 27 के पास हुआ. शुक्रवार शाम के करीब 7 बजे जोड़ा फाटक पर रेलवे ट्रैक पर लोग मौजूद थे. पटरियों से महज 200 फीट की दूरी पर पुतला जलाया जा रहा था.

इसी दौरान जालंधर से अमृतसर जा रही डीएमयू ट्रेन नंबर 74943 वहां से गुजर रही थी. ट्रेन की रफ्तार करीब 100 किमी. प्रति घंटा थी. ट्रेन ने यहां लोगों को कुचल दिया और 150 मीटर के दायरे में लाशें बिछ गईं.

अब तक 60 लोगों की मौत

इस हादसे में अब तक 60 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 51 लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. हादसे की गंभीरता को देखते हुए पंजाब में आज राजकीय शोक रखा गया है. साथ ही सभी स्कूल कॉलेज बंद रखे गए हैं.

Advertisement
Advertisement