scorecardresearch
 

अमृतसर रेल हादसा: वीडियो में हाथ जोड़ रोता नजर आया आयोजक, बोला- मेरा क्या कसूर

अमृतसर में जिस कार्यक्रम के दौरान हादसा हुआ था, उसके आयोजक ने एक वीडियो के जरिए बयान दिया है. वीडियो में हाथ जोड़ रोते हुए सौरभ ने खुद को बेकसूर बताते हुए कहा कि जो हुआ वो कुदरत ने किया.

Advertisement
X
अमृतसर में इसी जगह पर हुआ था हादसा. फाइल फोटो- रॉयटर्स
अमृतसर में इसी जगह पर हुआ था हादसा. फाइल फोटो- रॉयटर्स

Advertisement

दशहरा के मौके पर हुए अमृतसर ट्रेन हादसे के बाद से फरार चल रहे रावण दहन कार्यक्रम के आयोजक सौरभ मदान 'मिट्ठू' का पहला बयान सामने आया है. सौरभ ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें वह रोते हुए खुद को बेकसूर बता रहा है और अपने खिलाफ साजिश के आरोप लगा रहा है.

19 अक्टूबर की शाम हुए इस ट्रेन हादसे में रेलवे ट्रैक पर खड़े होकर रावण दहन देख रहे लोगों में 59 की मौत हो गई थी. जबकि 57 लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए थे. इस हादसे के बाद से ही स्थानीय कांग्रेस पार्षद विजय मदान का पति सौरभ मदान मिट्ठू फरार हो गया था. सौरभ ने ही उस रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया था, जिसे देखने बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे.

सौरभ ने वीडियो संदेश में क्या कहा

Advertisement

रोते हुए और हाथ जोड़कर सौरभ ने वीडियो में कहा कि दशहरा वाले दिन जोड़ा फाटक पर रेल हादसा हुआ. वो बहुत ही भयानक और दुखदायक है. मेरा रोम-रोम दुखी है. जो हालात बन गए हैं, मैं बयान भी नहीं कर सकता. हमने सबको एकजुट करने के मकसद दशहरे का आयोजन किया. सभी अनुमति हमने ली थी. घेरा भी हमने बनाया था. हमारी तरफ से कोई कमी नहीं थी. पुलिसकर्मी वहां थे, फायर ब्रिगेड के पानी टैंकर भी वहां थे. हमने जहां दशहरा मनाया वो बाउंड्री के अंदर एक ग्राउंड में था, न कि लाइन पर. हमने जिस ग्राउंड में दशहरा मनाया, उस पर 10 फीट ऊंची दीवार है.

लोग लाइन पर खड़े थे. एकदम ट्रेन आई. कुदरत की तरफ से हो गया. इसमें मेरा क्या कसूर है जी. कुछ लोग मेरे खिलाफ निजी साजिश कर रहे हैं. वहां 10 बार अनाउंस कराया कि लाइन पर खड़े न हों. मेरी हाथ जोड़कर विनती है कि आप ऐसा न करें.

Advertisement
Advertisement