अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के समलैंगिक प्रोफेसर का स्टिंग ऑपरेशन करने वाले दो टेलीविजन पत्रकारों को आज यहां प्रोफेसर के घर में जबरन घुसने और उन्हें शारीरिक क्षति पहुंचाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया.
रिक्शाचालक के साथ एएमयू प्रोफेसर श्रीनिवास रामचंद्र सिरस को आपत्तिजनक स्थिति में दिखाने वाला वीडियो सामने आने के बाद इस प्रोफेसर ने आदिल मुर्तजा और सिरात के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी थी.
पुलिस के मुताबिक, इन दोनों के खिलाफ दिवंगत प्रोफेसर के घर में जबरन घुसने और उन्हें शारीरिक क्षति पहुंचाने के लिए कार्रवाई की गई.
इन दोनों पत्रकारों की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए एएमयू शिक्षक संघ :एएमयूटीए: के अध्यक्ष मुख्तार अहमद ने कहा, ‘‘ हम चाहते हैं कि पुलिस इन दोनों से निष्पक्षता से पूछताछ करे ताकि हमारे कॉलेज को झकझोर देने वाले इस स्टिंग ऑपरेशन के पीछे का सच सामने आ सके.’’ पुलिस सूत्रों ने बताया कि सिरस के साथियों सहित एएमयू के कुछ वरिष्ठ अधिकारियों से भी इस मामले में पूछताछ किए जाने की उम्मीद है.