scorecardresearch
 

अलीगढ़ः AMU में छात्रा से छेड़छाड़ मामले में सस्पेंड हुए प्रोफेसर

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) की लॉ फैकल्टी के अध्यक्ष और पूर्व डीन प्रो. मोहम्मद शब्बीर पर अपने ही डिपार्टमेंट की एक कश्मीरी छात्रा से छेड़छाड़ के गंभीर आरोप लगे हैं. आरोपों के बाद प्रोफेसर साहब को फिलहाल सस्पेंड कर दिया गया है.

Advertisement
X

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) की लॉ फैकल्टी के अध्यक्ष और पूर्व डीन प्रो. मोहम्मद शब्बीर पर अपने ही डिपार्टमेंट की एक कश्मीरी छात्रा से छेड़छाड़ के गंभीर आरोप लगे हैं. आरोपों के बाद प्रोफेसर साहब को फिलहाल सस्पेंड कर दिया गया है.

Advertisement

एएमयू के विधि विभाग में एलएलएम फर्स्ट ईयर की यह छात्रा यूनिवर्सिटी के ही एक हॉल में रहती है. छात्रा ने बुधवार (4 दिसंबर) को विभागाध्यक्ष शब्बीर पर अश्लील हरकत और छेड़छाड़ के गंभीर आरोप लगाते हुए फैकल्टी के डीन प्रो. इकबाल अली खां से शिकायत की थी. डीन ने तुरंत कुलपति को मामले की जानकारी दी.

कार्यवाहक कुलपति प्रो. खालिद आजम ने मामला वीमेंस सेल के पास भेज दिया. वीमेंस सेल के सामने छात्रा ने आपबीती सुनाई. देर रात तक मीटिंग के बाद वीमेंस सेल ने अपनी सिफारिश कार्यवाहक कुलपति को सौंप दी. कार्यवाहक कुलपति प्रो. खालिद आजम ने बताया कि वीमेंस सेल की सिफारिश पर विभागाध्यक्ष शब्बीर को निलंबित कर दिया गया है और प्रो. सलीम अख्तर को कार्यवाहक विभागाध्यक्ष बनाया गया है.

इसके अलावा एएमयू के 'अंबेडकर चेयर ऑफ लीगल स्टडीज' को भी सील कर दिया गया है. शब्बीर इसके डायरेक्टर हैं. साथ ही गुरुवार शाम छात्रा की तहरीर पर थाना सिविल लाइंस में शब्बीर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया. इसमें अश्लील छेड़छाड़ और बदनीयती से सम्मान को ठेस पहुंचाने के गंभीर आरोप हैं.

Advertisement
Advertisement