scorecardresearch
 

स्मृति ईरानी की डिग्री पर अमूल ब्रांड की चुटकी

इंडिया टुडे वुमन समिट में स्मृति ने बताया था कि उनके पास येल यूनिवर्सिटी की डिग्री है. उनके इस दावे पर अमूल ब्रांड ने चुटकी लेते हुए एक पोस्टर जारी किया है.

Advertisement
X
स्मृति ईरानी डिग्री विवाद पर अमूल ब्रांड का पोस्टर
स्मृति ईरानी डिग्री विवाद पर अमूल ब्रांड का पोस्टर

आखिरकार मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी के पास कहां की डिग्री है? इस सवाल को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा. इंडिया टुडे वुमन समिट में स्मृति ने बताया था कि उनके पास येल यूनिवर्सिटी की डिग्री है. उनके इस दावे पर अमूल ब्रांड ने चुटकी लेते हुए एक पोस्टर जारी किया है.

Advertisement

पोस्टर में स्मृति ईरानी को कॉन्वोकेशन हुड और गाउन पहने देखा जा सकता है और उनके हाथों में है एक डिग्री. और वह मीडिया से कह रही हैं...'Yele university degree'

स्मृति ईरानी के इस दावे का मजाक सोशल मीडिया पर भी जमकर उड़ा. स्मृति ईरानी ने यह तो कह दिया कि उनके पास अमेरिका के प्रतिष्ठित येल यूनिवर्सिटी की डिग्री है पर बाद में साफ हुआ कि उन्होंने यहां से 6 दिन का लीडरशप कोर्स किया था. देखते ही देखते ट्विटर पर #YoSmritiSoCertified हैशटैग ट्रेंड में आ गया.

कुछ मजेदार ट्वीट....

Advertisement
Advertisement