आखिरकार मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी के पास कहां की डिग्री है? इस सवाल को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा. इंडिया टुडे वुमन समिट में स्मृति ने बताया था कि उनके पास येल यूनिवर्सिटी की डिग्री है. उनके इस दावे पर अमूल ब्रांड ने चुटकी लेते हुए एक पोस्टर जारी किया है.
पोस्टर में स्मृति ईरानी को कॉन्वोकेशन हुड और गाउन पहने देखा जा सकता है और उनके हाथों में है एक डिग्री. और वह मीडिया से कह रही हैं...'Yele university degree'
स्मृति ईरानी के इस दावे का मजाक सोशल मीडिया पर भी जमकर उड़ा. स्मृति ईरानी ने यह तो कह दिया कि उनके पास अमेरिका के प्रतिष्ठित येल यूनिवर्सिटी की डिग्री है पर बाद में साफ हुआ कि उन्होंने यहां से 6 दिन का लीडरशप कोर्स किया था. देखते ही देखते ट्विटर पर #YoSmritiSoCertified हैशटैग ट्रेंड में आ गया.
कुछ मजेदार ट्वीट....
किसी दोस्त ने भेजा अभी।।। ये जनता है बहुत कड़ी pic.twitter.com/M6I0p2xyCQ
— Saurabh Dwivedi (@saurabhaajtak) August 13, 2014
महंगे टिकट रेल में, पढ़े लिखे सब जेल में अनपढ़ मंत्री Yale में , जनता फंस गयी खेल में #YoSmritiSoCertified
— Prateek Singh WithRG (@PrateekCongress) August 13, 2014
Indian Students good news for u
No need to slog for years in Universities
HRD Minister will arrange ur degree in 6 days #YoSmritiSoCertified
— Aarti (@aartic02) August 11, 2014
This one is Hilarious #YoSmritiSoCertified pic.twitter.com/xEsDcuXUxI
— रचित सेठ (@rachitseth) August 12, 2014