72 से अधिक घंटों से लापता एएन-32 पर सियासत शुरू हो गई है. कांग्रेस नेता अखिलेश प्रताप सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज तीसरा दिन है हमारे सैनिकों का कुशल क्षेम बतायेंगे? मोदी जी रडार, जहाज और बादलों के बारे में तो आप को विशेष ज्ञान है.
ट्विटर पर अखिलेश प्रताप सिंह ने लिखा, चुनाव में सेना के नाम पर दे दे बाबा वाले नरेंद्र मोदी और राजनाथ सिंह किधर है आप लोग, हमारे सैनिकों का कुशल क्षेम जल्द बताओ, भगवान से प्रार्थना है वो सब सकुशल हो.'
प्रधानमंत्री @narendramodi जी गोदी जी रक्षा मंत्री @rajnathsingh आज
तीसरा दिन है हमारे सैनिकों का कुशल क्षेम बतायेंगे ?
मोदी जी
राडार,जहाज़ और बादलों के बारे मे तो आप को विशेष ज्ञान है https://t.co/gV3QHdZzbS
— Akhilesh P. Singh (@AkhileshPSingh) June 5, 2019
इस विमान को चला रहे पायलट आशीष तंवर की मां का कहना है कि मुझे मेरा बच्चा चाहिए. 4 दिन हो गए हैं लेकिन अब तक कुछ पता नहीं चला. मैं गृहमंत्रालय से मामले को देखने और जांच करने का अनुरोध करती हूं.'
Palwal: Family of Ashish Tanwar, who was in IAF AN-32 aircraft that went missing on June 3 seeks govt help to trace their son. Mother says,"I want my child. It's been almost 4 days now but till now nothing has happened. I request MHA to look into the matter&investigate." #Haryana pic.twitter.com/yiLuULHwUt
— ANI (@ANI) June 6, 2019
बता दें, सोमवार को दोपहर 12.25 पर असम के जोरहाट से उड़ान भरने के बाद वायुसेना का एएन-32 विमान लापता हो गया था. यह विमान अरुणाचल प्रदेश जा रहा था और इसमें 13 लोग सवार थे. अभी तक विमान का कोई सुराग नहीं मिला है. विमान का आखिरी लोकेशन अरुणाचल प्रदेश के पश्चिम सियांग जिले में चीन सीमा के करीब मिला था.
चुनाव मे सेना के नाम पर दे दे बाबा वाले @narendramodi जी @rajnathsingh जी किधर है आप लोग
हमारे सैनिकों का कुशल क्षेम जल्द बताओ
भगवान से प्रार्थना है वो सब सकुशल हो । https://t.co/IDZQcPucqh
— Akhilesh P. Singh (@AkhileshPSingh) June 4, 2019
सेना के अधिकारियों का कहना है कि अब तक एन-32 विमान का मलबा तक ट्रैक नहीं किया जा सका है. वायुसेना के ही एसयू-30, दो सी-130जे और दो एमआई-17 एस विमान लगातार सर्च ऑपरेशन में जुटे हुए हैं. दो एएलएच विमान और सेना का भी एक विमान एयक्राफ्ट की तलाशी में जुटा हुआ है. बारिश के कारण रेस्क्यू और सर्च ऑपरेशन में देरी हो रही है.
Search by IAF and Indian Army helicopters was adversely affected by weather during the day today. However, supported by #IndianArmy, #IndianNavy, Police and State Administration the search efforts by ground teams and airborne sensors will continue through the night. 2/2
— Indian Air Force (@IAF_MCC) June 5, 2019
अब तक लापता विमान AN 32 का कोई सुराग हाथ नहीं लगा है. इस विमान के दो पायलट मोहित और आशीष पंजाब और हरियाणा के रहने वाले हैं. परिवार सदमे में है और बीतते वक्त के साथ उनकी चिंता बढ़ती जा रही है. पूरा देश विमान में सवार लोगों की सलामती की दुआ कर रहा है.