दिल्ली में 'निर्भया केस' के बाद पूरे देश में आक्रोश की जो लहर उठी थी उसे देखकर लगा था कि देश में बदलाव आएगा और इस तरह की घटनाओं को लेकर लोगों का नजरिया बदलेगा! लेकिन ऐसा हुआ नहीं, कम से कम इस वीडियो को देखकर तो ऐसा ही लगता है. एक एक्टर में निर्भया के खौफनाक गैंगरेप के बाद का सीन रिक्रिएट किया, इस पर लोगों के रिएक्शन को देखकर आप भी दंग रह जाएंगे.
सोशल एक्सपेरिमेंट करते हुए वरुण और उसकी टीम ने 'निर्भया' के रेप के बाद के सीन को रिक्रिएट किया. बुरी तरह से चोटिल और खून में सना हुआ एक आदमी लोगों से सड़क पर मदद मांग रहा है. उसके शरीर से लगातार खून बह रहा है. वो लोगों से मदद की गुहार कर रहा है लेकिन कोई भी उसकी मदद के लिए तैयार नहीं हो रहा है.
ऐसी स्थिति अगर आपके सामने आती है तो आप ये कर सकते हैं:
100 नंबर डायल करके पुलिस को कॉल
101 नंबर डायल करके एंबुलेंस को कॉल
घायल व्यक्ति को नजदीक के किसी पुलिस स्टेशन या हॉस्पिटल तक लिफ्ट.
ये 3 मिनट का वीडियो आपको बताएगा कि हम किस तरह से इंसानियत से दूर जा रहे हैं. सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो गया है और यू-ट्यूब पर अभी तक 178,890 लोग इसे देख चुके हैं.
देखें पूरा वीडियो-