उत्तरी कश्मीर में लोलाब घाटी के घने जंगल में उग्रवादियों के साथ एक मुठभेड़ में सेना का एक कर्नल शहीद हो गया.
आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि 18 राष्ट्रीय रायफल्स के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल नीरज सूद को कल रात उग्रवादियों ने गोली मार दी. इन पंक्तियों के लिखे जाने तक इलाके में मुठभेड़ जारी थी.
मुठभेड़ स्थल पर अतिरिक्त बलों को भेजा गया है.