scorecardresearch
 

वेलेंटाइन डे स्पेशल: ...तो क्या हुआ जो एक दिल टूट गया

'अब तेरे बिन जी लेंगे हम, जहर जिंदगी का पी लेंगे हम, तो क्या हुआ जो एक दिल टूट गया'...कुछ ऐसे ही गाने पसंद आने लगते हैं जब किसी का दिल टूटता है. ऐसा लगता है जैसे कुमार सानू और नदीम श्रवण के सारे दिलतोड़ू गाने हमारे लिए ही बने हों. वेलेंटाइन डे आने वाला है. तैयारियां जोरों पर है. 14 फरवरी के लिए सारे आशिकों ने ब्लूप्रिंट तैयार कर लिया है. लेकिन कुछ ऐसे लोग भी होंगे जिनका दिल इस साल टूटा होगा वो इस दिन खुद को बड़ा बदनसीब मान बैठेंगे.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

'अब तेरे बिन जी लेंगे हम, जहर जिंदगी का पी लेंगे हम, तो क्या हुआ जो एक दिल टूट गया'...कुछ ऐसे ही गाने पसंद आने लगते हैं जब किसी का दिल टूटता है. ऐसा लगता है जैसे कुमार सानू और नदीम श्रवण के सारे दिलतोड़ू गाने हमारे लिए ही बने हों. वेलेंटाइन डे आने वाला है. तैयारियां जोरों पर है. 14 फरवरी के लिए सारे आशिकों ने ब्लूप्रिंट तैयार कर लिया है. लेकिन कुछ ऐसे लोग भी होंगे जिनका दिल इस साल टूटा होगा वो इस दिन खुद को बड़ा बदनसीब मान बैठेंगे.

Advertisement

जी हां, हम बात कर रहे हैं वैसे आशिकों की जिनका दिल अभी अभी टूटा है. जिनके प्यार का अभी अभी पंचनामा हुआ है. उनके लिए ये वेलेंटाइन डे बड़ा दर्दनाक साबित हो सकता है. लेकिन ऐसे में हौसला बनाए रखने में ही समझदारी है. जो हो गया उसे तो आप बदल नहीं सकते और आगे की जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए आगे बढ़ना ही होगा. चलिए हम आपको बताते हैं कि अगर आपका दिल टूटा है तो भी आप इस वेलेंटाइन डे को कैसे एंजॉय कर सकते हैं.

अकेले रहने से बचें
ऐसे मामलों में पुरानी यादें बड़ी तेजी से आपका पीछा करती हैं. ज्यादा से ज्यादा कोशिश कीजिए कि आप कभी अकेले ना रहें. चाहे तो इस दिन अपने दोस्तों के साथ कहीं घूमने निकल जाइए या फिर कुछ ऐसा प्लान कीजिए कि आपका ध्यान बंटा रहे.

Advertisement

किसी रिश्तेदार के यहां जा सकते हैं
पहले आपका ज्यादातर वक्त अपने प्यार के साथ बीतता था ऐसे में आप शहर में मौजूद अपने रिश्तेदारों को वक्त नहीं दे पाते थे जिससे कई लोग आपसे खफा भी रहने लगे थे. ये वक्त है वैसे रिश्तेदारों को मनाने का. तो बेहतर यही है कि आप कुछ वक्त अपने रिश्तेदारों को दें जिससे आपका मन भी बहल जाएगा.

मानसिक शांति तलाशें
ऐसे वक्त में मन और दिमाग बहुत अशांत सा रहता है. ऐसे में कोशिश कीजिए अपने मन और दिमाग को शांत रखने की. कोई ऐसी जगह जाइए जहां जाने से आपको मानसिक शांति मिले. जहां पुरानी यादें आपका पीछा ना करें. जहां जाकर आप सिर्फ खुद को समय दे सकें.

दिल तोड़ू गाने सुनना बंद करें
आमतौर पर देखा गया है कि दिल टूटने के बाद ज्यादातर लोग वैसे गाने सुनने लगते हैं जिसमें दिल टूटने और बेवफाई जैसी बातें होती हैं. अरे जनाब...ऐसा करने से कुछ नहीं होगा. ऐसे में सिर्फ आपका वक्त बर्बाद होगा. बेहतर है उस वक्त को ऐसे काम में लगाएं जिससे आपका भला हो सके.

नए वेलेंटाइन की तलाश जारी रखें
एक वेलेंटाइन छोड़ कर चला गया तो क्या हुआ नए की तलाश जारी रखें. जो लोग पीछे छूट गए उन्हें रहने दीजिए. यही सोचकर कि शायद अगले स्टेशन पर कोई और आपका इंतजार कर रहा हो.

Advertisement

ये माना कि किसी के चले जाने की कमी को पूरा नहीं किया जा सकता. लहरों की तरह यादें हमेशा आपके दिल से टकराती रहेंगी लेकिन बेहतर है कि उन्हीं यादों को संजो कर आगे बढ़ा जाए. अपने आपको और अपने दिल को एक बार फिर मौका दीजिए. उसे भुला देने में ही भलाई है जिसे आपकी कद्र नहीं. जिंदगी बहुत हसीन है, इसे खुलकर मौका दीजिए. इंशाअल्लाह, आपको कोई ऐसा जरूर मिलेगा जो आपको समझेगा, जिंदगी के किसी मोड़ पर आपका साथ छोड़कर नहीं जाएगा और आपके टूटे दिल को वापस जोड़ देगा. वो कहते हैं ना कि...दिल टूटेगा नहीं तो जुड़ेगा कैसे. :)

Advertisement
Advertisement