विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद ने खिलाड़ियों की मदद के लिए आगे आते हुए सर्बिया के बेलग्राद में 26 अगस्त से चार सितंबर तक होने वाली विश्व दृष्टिहीन शतरंज चैम्पियनशिप की भारतीय टीम की तैयारी में मदद के लिए वित्तीय समर्थन दे रहे हैं.
दृष्टिहीनों के लिए अखिल भारतीय शतरंज महासंघ के महासचिव चारुदत्ता जाधव ने कहा कि आनंद देश में दृष्टिबाधिक शतरंज खिलाड़ियों के विकास में रुचि ले रहे हैं और यह पहला मौका है जब वह वित्तीय और मनोवैज्ञानिक सहायता मुहैया करा रहे हैं.
जाधव ने कहा, ‘‘मैं यह खुलासा नहीं करना चाहता कि उन्होंने विश्व चैम्पियनशिप के लिए खिलाड़ियों की तैयारी के लिए कितनी राशि दी है लेकिन वह कुछ समय से उनके कल्याण में रूचि दिखा रहे हैं.’’ भारतीय टीम में गुजरात के 16 वर्षीय दरपन इनानी, राष्ट्रीय दृष्टिहीन चैम्पियन श्रीकृष्ण उदुपा, 13वें दृष्टिहीन शतरंज ओलंपियाड 2008 के स्वर्ण पदक विजेता गुजरात के अश्विन मकवाना और महाराष्ट्र के राजेश ओझा शामिल हैं. आनंद ने निजी तौर पर दरपन और जाधव की मदद की है.
आनंद ने एआईसीएफबी की विज्ञप्ति में कहा, ‘‘इन खिलाड़ियों के विश्व चैम्पियनशिप के लिए जाने पर मैं गर्व महसूस कर रहा हूं. इस प्रतियोगिता के लिए तैयारी करना उनके लिए काफी मुश्किल था. मैं प्रतियोगिता के लिए उनकी प्रतिबद्धता देखी है और उम्मीद है कि अन्य लोग भी दृष्टि बाधित खिलाड़ियों के प्रायोजन और मदद के लिए आगे आएंगे.’’ टीम के साथ जा रहे जाधव ने कहा, ‘‘इस बार हमारी टीम मजबूत है और हें अच्छे नतीजों की उम्मीद है.’