महिंद्रा समूह के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक आनंद महिंद्रा की ट्विटर उनके जवाब की जमकर सराहना हो रही है. दरअसल, आनंद महिंद्रा ने एक कार को लेकर ट्वीट किया, जिस पर उन्हें उस कार को खरीदने की सलाह मिल गई. इस पर आनंद महिंद्रा ने ऐसा जवाब दिया कि ट्वीट सोशल मीडिया पर उनकी जमकर वाहवाही हो रही है.
दरअसल, महिंद्रा ने मासेराटी बर्डकेज को लेकर ट्वीट किया कि यह एक ऐसा पिंजरा है, जिसमें कैद होने में मुझे कोई परेशानी नहीं है. यह कार इटली की डिजाइन और इंजीनियरिंग कंपनी पिनिनफेरिना ने बनाई है. इस पर एक ट्विटर यूजर ने उन्हें ये कार खरीदने की सलाह दे डाली. सिद्धांत खन्ना नाम के ट्विटर यूजर ने ट्वीट किया कि आपको उसे खरीदने से कौन रोक रहा है? जाइए और ले लीजिए.
That's one cage I wouldn't mind being imprisoned in. Pininfarina sustains its legendary & pathbreaking designs. https://t.co/Q5UNZNK1AN
— anand mahindra (@anandmahindra) 24 January 2017
इस पर महिंद्रा ने कहा कि इसकी बजाय हमने कंपनी ही खरीद ली है.
We bought the company instead...(Pininfarina) 😊 https://t.co/beNzPTLN9t
— anand mahindra (@anandmahindra) 24 January 2017
इसके बाद लोगों ने जमकर उनके जवाब की तारीफ की.
@anandmahindra @Anindith WOW ! Buying a company because you loved the Car ! That shows the passion for cars ! :-)
— Ramesh Kumar (@rameshkumarb) 24 January 2017
@anandmahindra sir what a epic reply👌👌👌
— ॐVishwanath Pavin (@vishupavin) 24 January 2017