scorecardresearch
 

असहिष्णुता पर मोदी के बयान पर कांग्रेस का हमला, आनंद शर्मा ने कहा- पाखंड कर रहे हैं PM

लंदन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के असहिष्णुता के बयान पर कांग्रेस ने हमला करते हुए कहा कि सरकार ने असहिष्णुता के खिलाफ क्या कदम उठाए हैं बताएं? आनंद शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम ने किसी घटना की निंदा नहीं की है वो पाखंड कर रहे हैं.

Advertisement
X

कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी विदेश में जाकर भारत के बारे में उल्टी-सीधी बयानबाजी कर देश को शर्मसार कर रहे हैं. कांग्रेस के अनुसार, मोदी अपने विदेशी दौरों में लगातार यह दावा कर रहे हैं कि उनके सत्ता में आने के बाद देश की विश्वसनीयता बहाल हुई है. उनका यह दावा देश की साख को गिरा रहा है.

कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कहा, 'हम मोदी के दावे को पूरी तरह से नकारते हैं , जिमसें वह कहते हैं कि उनके सत्ता में आने के बाद से ही देश की विश्वसनीयता बहाल हुई है.' शर्मा का कहना है कि मोदी के दावों से लगता है कि भारत की पहले कोई विश्वसनीयता नहीं थी, मई 2014 में मोदी के सत्ता में आने से पहले देश का कोई सम्मान नहीं था.

शर्मा ने कहा, 'इस बात को हर देश में जाकर कह कर वह देश को शर्मसार कर रहे हैं . भारत का पहले भी सम्मान था. भारत की विश्वसनीयता थी और सरकार की नीतियों की वजह से पहले भी भारत एफडीआई के लिहाज से सर्वाधिक पसंदीदा स्थल था.' कांग्रेस नेता ने मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि आज भारत में डर का माहौल बना हुआ है और इसके जिम्मेदार प्रधानमंत्री हैं . शर्मा ने कहा, 'मोदी एक ऐसी सरकार का संचालन कर रहे हैं, जो मनमाने ढंग से कामकाज कर रही है.'

भारत असहिष्णुता बर्दाश्त नहीं करेगा: PM मोदी
गौरतलब है कि पीएम मोदी ने गुरुवार को लंदन में कहा कि भारत कभी भी असहिष्णुता को बर्दाश्त नहीं करेगा. भारत में सांप्रदायिक तनाव के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में मोदी ने संवाददाताओं से कहा, 'भारतीय अधिकारी इस तरह की (हिंसक) घटनाओं में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे.' उन्होंने भारत को भगवान बुद्ध और महात्मा गांधी का देश बताते हुए कहा, 'भारत असहिष्णुता को बर्दाश्त नहीं करेगा .' मोदी ने कहा, 'हम एक लोकतंत्र हैं. अभिव्यक्ति की आजादी के प्रति संकल्पबद्ध हैं. हम एक असहिष्णु समाज नहीं हैं.'

Advertisement
Advertisement