केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री आनंद शर्मा को कांग्रेस ने राजस्थान से राज्यसभा के चुनाव में उम्मीदवार बनाया है.
शर्मा का राज्यसभा का कार्यकाल हाल ही में समाप्त हुआ है. वह हिमाचल प्रदेश से पार्टी के राज्यसभा सांसद थे लेकिन पार्टी उन्हें दोबारा इस राज्य से नहीं निर्वाचित करा सकी क्योंकि राज्य विधानसभा में उसके पास आवश्यक ताकत नहीं है.
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के एक बयान में आज कहा गया कि पार्टी द्वारा घोषित अन्य उम्मीदवारों में मध्य प्रदेश से विजयलक्ष्मी साधो, राजस्थान के पूर्व मंत्री अस्क अली टाक और राजस्थान कांग्रेस के सांसद नरेन्द्र बुधानिया शामिल हैं.
साधो दलित नेता हैं और वह दिग्विजय सिंह के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार में मंत्री के पद पर थीं.
कांग्रेस ने कल केन्द्रीय मंत्री अंबिका सोनी को पंजाब से और महासचिव मोहसिना किदवई को छत्तीसगढ से राज्यसभा के लिए उम्मीदवार बनाने का ऐलान किया था.
पार्टी ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री और कांग्रेस केन्द्रीय चुनाव समिति के प्रभारी आस्कर फना’डिस को कर्नाटक से राज्यसभा के लिए उम्मीदवार बनाया है.