दीपावली और छठ पर रेल यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने रेलगाड़ी संख्या 04466/04465 आनंद विहार टर्मिनल-बापूधाम मोतीहारी-आनंद विहार टर्मिनल अनारक्षित स्पेशल (4 फेरे), रेलगाड़ी संख्या 04462/04461 आनंद विहार टर्मिनल-गया-आनंद विहार टर्मिनल अनारक्षित सुपर फास्ट एक्सप्रेस स्पेशल (2 फेरे) तथा रेलगाड़ी संख्या 04458/04457 नई दिल्ली-मुजफ्फरपुर-नई दिल्ली सुपर फास्ट एक्सप्रेस स्पेशल (2 फेरे) तथा रेलगाड़ी संख्या 04459/04460 नई दिल्ली-बरौनी नई दिल्ली सुपर फास्ट एक्सप्रेस (2 फेरे) को चलाने का निर्णय किया है.
रेलगाड़ी संख्या 04466/04465 आनंद विहार टर्मिनल-बापूधाम मोतीहारी-आनंद विहार टर्मिनल अनारक्षित स्पेशल (4 फेरे)- रेलगाड़ी संख्या 04466 आनंद विहार टर्मिनल-बापूधाम मोतीहारी अनारक्षित स्पेशल (2 फेरे) 31 अक्टूबर और 3 नवंबर को आनंद विहार टर्मिनल से रात्रि 11.15 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सांय 07.15 बजे बापूधाम मोतीहारी पहुँचेगी. वापसी दिशा में रेलगाड़ी संख्या 04465 बापूधाम मोतीहारी-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल (2 फेरे) 1 नवंबर और 4 नवंबर को बापूधाम मोतीहारी से रात्रि 09.00 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सांय 05.40 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुँचेगी.
सोलह सामान्य श्रेणी तथा दो द्वितीय श्रेणी-कम-सामान यान वाली यह रेलगाड़ी मार्ग में गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर छावनी, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, कप्तानगंज, बगाह, हरीनगर, नरकटियागंज, बेतिहा तथा सगौली स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.
रेलगाड़ी संख्या 04462/04461 आनंद विहार टर्मिनल-गया-आनंद विहार टर्मिनल अनारक्षित सुपर फास्ट एक्सप्रेस स्पेशल (2 फेरे)- रेलगाड़ी संख्या 04462 आनंद विहार टर्मिनल-गया अनारक्षित सुपर फास्ट एक्सप्रेस स्पेशल (01 फेरा) 29 अक्टूबर को आनंद विहार टर्मिनल से रात्रि 11.30 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सांय 03.15 बजे गया पहुँचेगी. वापसी दिशा में रेलगाड़ी संख्या 04461 गया-आनंद विहार टर्मिनल अनारक्षित सुपर फास्ट एक्सप्रेस स्पेशल (01 फेरा) 30 अक्टूबर को सुबह 08.30 बजे प्रस्थान करके अगले दिन पूर्वाह्न 11.50 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुँचेगी.
सोलह सामान्य श्रेणी तथा दो द्वितीय श्रेणी-कम-सामान यान वाली यह रेलगाड़ी मार्ग में गाजियाबाद, कानपुर, इलाहाबाद, मुगलसराय तथा सासाराम स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.
रेलगाड़ी संख्या 04458/04457 नई दिल्ली-मुजफ्फरपुर-नई दिल्ली सुपर फास्ट एक्सप्रेस स्पेशल (2 फेरे)-
रेलगाड़ी संख्या 04458 नई दिल्ली-मुजफ्फरपुर सुपर फास्ट एक्सप्रेस स्पेशल 29 अक्टूबर को नई दिल्ली से सांय 03.30 बजे प्रस्थान करके अगले दिन पूर्वाह्न 11.50 बजे मुजफ्फरपुर पहुँचेगी. वापसी दिशा में रेलगाड़ी संख्या 04457 मुजफ्फरपुर-नई दिल्ली सुपर फास्ट एक्सप्रेस स्पेशल 30 अक्टूबर को मुजफ्फरपुर से दोपहर 02.50 बजे प्रस्थान करके अगले दिन पूर्वाह्न 11.00 बजे नई दिल्ली पहुँचेगी.
एक वातानुकूलित 3 टीयर, सात शयनयान श्रेणी, छ: सामान्य श्रेणी तथा दो द्वितीय श्रेणी-कम-सामान यान वाली यह रेलगाडी मार्ग में कानपुर, इलाहाबाद, मुगलसराय, बक्सर, आरा, पटना, मोकामा तथा बरौनी स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.
रेलगाड़ी संख्या 04460/04459 नई दिल्ली-बरौनी-नई दिल्ली सुपर फास्ट एक्सप्रेस स्पेशल (2 फेरे)-
रेलगाड़ी संख्या 04460 नई दिल्ली-बरौनी सुपर फास्ट एक्सप्रेस स्पेशल 29 अक्टूबर को नई दिल्ली से प्रात: 07.30 बजे प्रस्थान करके अगले दिन तड़के 03.00 बजे बरौनी पहुँचेगी. वापसी दिशा में रेलगाड़ी संख्या 04459 बरौनी-नई दिल्ली सुपर फास्ट एक्सप्रेस स्पेशल 30 अक्टूबर को बरौनी से प्रात: 08.30 बजे प्रस्थान करके अगले दिन प्रात: 04.00 बजे नई दिल्ली पहुँचेगी.
एक वातानुकूलित 3 टीयर, सात शयनयान श्रेणी, छ: सामान्य श्रेणी तथा दो द्वितीय श्रेणी-कम-सामान यान वाली यह रेलगाडी मार्ग में गाजियाबाद, कानपुर, इलाहाबाद, मुगलसराय, बक्सर, आरा, पटना तथा मोकामा स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.