गुजरात में मुख्यमंत्री पद से आनंदीबने पटेल के इस्तीफे के बाद से राज्य में सियासी सरगर्मी बढ़ गई है, वहीं केंद्र और महाराष्ट्र में बीजेपी की सहयोगी शिवसेना ने इस्तीफे को बीजेपी का मामला बताया है. पार्टी नेता संजय राउत ने इसके साथ ही यह भी कहा कि यदि पार्टी ने 75 साल की उम्र की सीमा तय की है तो यह ठीक है.
'आज तक' से खास बातचीत में शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा, 'अगर 75 साल की उम्र पार्टी ने तय की है तो ठीक है. लेकिन स्थानीय निकाय चुनाव में बीजेपी का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा, जबकि कांग्रेस ने अच्छा प्रदर्शन किया यह भी सच है.'
'बीजेपी के नेता रखेंगे अपनी बात'
राउत का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह दोनों गुजरात से आते हैं, लेकिन कांग्रेस मुक्त का जो नारा बीजेपी ने दिया वह गुजरात में ही असफल होता दिख रहा था. शिवसेना नेता ने कहा कि कांग्रेस गुजरात में बढ़ रही थी. रावत ने कहा कि आनंदी बेन के इस्तीफे पर उनको कुछ नहीं कहना. बीजेपी के बड़े नेता इस मुद्दे पर अपनी बात रखेंगे.
उन्होंने आगे कहा, 'ये बीजेपी का अपना मामला है. यह बात केंद्र में भी नजमा हेपतुल्ला के उदाहरण से साफ हो जाती है.'