शिवसेना और बीजेपी में भले ही सीटों के बंटवारे को लेकर महाराष्ट्र में मतभेद हो गया हो, केन्द्र की राजनीति में कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. शिवसेना के एकमात्र मंत्री अनंत गीते कैबिनेट में बने रहेंगे.
एक अंग्रेजी अखबार ने बताया है कि भारी उद्योग मंत्री अनंत गीते ने इस्तीफा नहीं दिया है और वह मोदी सरकार में बने हुए हैं. भरोसेमंद सूत्रों ने बताया कि उनके इस्तीफा देने की संभावना बहुत कम है और वह काम करते रहेंगे. यह भी बताया गया है कि शिवसेना आलाकमान ने उनसे इस्तीफा न देने को कहा है. हालांकि दोनों पार्टियों में सीटों के बंटवारे पर असहमति है और दोनों अलग-अलग चुनाव लड़ेंगे. लेकिन शिवसेना का मानना है कि यह अस्थाई विवाद है और इसका हल निकल आएगा.
शिवसेना के एक सूत्र ने अखबार को बताया कि यह लगता है कि किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिलेगा, ऐसे में चुनाव परिणाम आने के बाद दोनों को साथ आना पड़ेगा, तब फिर दोनों मिलकर यहां सरकार बनाएंगे. इसलिए पार्टी ने गीते को अपने पद पर बने रहने को कहा है. सेना की चिंता है कि अगर गीते से इस्तीफा दिलवा दिया गया तो बाद में मोदी उन्हें सरकार में लेंगे या नहीं. उनसे कहा गया है कि अगर बीजेपी उनसे इस्तीफा देने को कहती है तो ही वह ऐसा करें.