scorecardresearch
 

मान गई शिवसेना, अनंत गीते आज संभालेंगे भारी उद्योग मंत्रालय का काम काज

अपने मंत्रालय से नाखुश बताए जा रहे शिवसेना नेता अनंत गीते मान गए हैं और भारी उद्योग मंत्रालय का कामकाज बुधवार को संभाल लेंगे. शिवसेना भी गीते को मनमुताबिक विभाग न मिलने से नाराज थी.

Advertisement
X
अनंत गीते
अनंत गीते

अपने मंत्रालय से नाखुश बताए जा रहे शिवसेना नेता अनंत गीते मान गए हैं और भारी उद्योग मंत्रालय का कामकाज बुधवार को संभाल लेंगे. शिवसेना भी गीते को मनमुताबिक विभाग न मिलने से नाराज थी.

Advertisement

अपनी पसंद का मंत्रालय न मिलने से मंगलवार को मोदी सरकार में शामिल शिवसेना के छह में से तीन मंत्रियों ने तो अपना कार्यभार संभाल लिया, लेकिन नाराज गीते ने अपना कामकाज नहीं संभाला था. सूत्रों की मानें तो अब शिवसेना को एक और मंत्रालय दिया जा सकता है. बहुत संभव है कि पर्यावरण और ऊर्जा मंत्रालय शिवसेना को मिल जाए.

इससे पहले बीजेपी की सबसे पुरानी सहयोगी शिवसेना ने भारी उद्योग मंत्रालय दिये जाने पर नाखुशी जताते हुए इसमें तत्काल बदलाव की मांग की थी. शिवसेना का मानना है कि पुराने साथी और ज्यादा सीटें लाने के बावजूद शिवसेना को सिर्फ भारी उद्योग मंत्रालय मिला, जबकि नए साथी टीडीपी को कम सीटें मिलने के बावजूद नागरिक उड्डयन जैसा अहम मंत्रालय दिया गया. टीडीपी के 16 और शिवसेना के 18 सांसद हैं. मोदी की कैबिनेट में अशोक गजपति राजू को नागरिक उड्डयन मंत्री बनाया गया है.

Advertisement

उद्धव ठाकरे ने शपथ ग्रहण समारोह के बाद मंगलवार को राजनाथ सिंह से मुलाकात की थी और मंत्रालय को लेकर अपनी अप्रसन्‍नता जाहिर की थी.

Advertisement
Advertisement