scorecardresearch
 

हेगड़े को कांग्रेस का जवाब, ‘जिन्होंने तिरंगे का विरोध किया, वो देशप्रेम का सर्टिफिकेट ना दें’

बीजेपी सांसद अनंत हेगड़े के द्वारा महात्मा गांधी को लेकर दिए गए बयान पर विवाद हो गया है. कांग्रेस नेता जयवीर शेरगिल ने अब बीजेपी सांसद को जवाब दिया है.

Advertisement
X
पूर्व केंद्रीय मंत्री अनंत हेगड़े के बयान पर बवाल
पूर्व केंद्रीय मंत्री अनंत हेगड़े के बयान पर बवाल

Advertisement

  • BJP सांसद अनंत हेगड़े के बयान पर विवाद
  • कांग्रेस नेता ने दिया करारा जवाब
  • ‘गांधी को देशप्रेम का सर्टिफिकेट ना दें’

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर विवादित बयान देने के बाद भारतीय जनता पार्टी के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनंत हेगड़े विपक्ष के निशाने पर हैं. स्वतंत्रता आंदोलन को ड्रामा बताने वाले अनंत हेगड़े को कांग्रेस के जयवीर शेरगिल ने जवाब दिया है. कांग्रेस नेता ने कहा कि जो गोरों की सरकार के चमचे थे, उस पार्टी से महात्मा गांधी को देशप्रेम का सर्टिफिकेट नहीं चाहिए.

अनंत हेगड़े के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता ने कहा, ‘महात्मा गांधी को देशप्रेम का सर्टिफिकेट उस पार्टी से नहीं चाहिए जो गोरों की सरकार के चमचे थे, अनंत हेगड़े उस संगठन से आते हैं जिन्होंने तिरंगे का विरोध किया, संविधान का विरोध किया, जिन्होंने भारत छोड़ो आंदोलन का विरोध किया’.

Advertisement

बता दें कि कांग्रेस की ओर से कई बार भारतीय जनता पार्टी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर निशाना साधा जाता है कि उन्होंने आजादी के आंदोलन में हिस्सा नहीं लिया था. इसके साथ ही RSS की ओर से तिरंगे की जगह भगवे झंडे को प्राथमिकता देने के मसले पर भी कांग्रेस सवाल खड़े करती रही है.

इसे पढ़ें... BJP नेता अनंत हेगड़े ने किया महात्मा गांधी का अपमान, स्वतंत्रता संग्राम को बताया ड्रामा

क्या बोले थे अनंत हेगड़े?

मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में मंत्री रह चुके अनंत हेगड़े अक्सर विवादित बयानों के कारण ही सुर्खियों में आते हैं. अनंत हेगड़े ने एक कार्यक्रम में बयान दिया कि महात्मा गांधी जिस स्वतंत्रता आंदोलन की अगुवाई कर रहे थे, वह कोई आंदोलन नहीं बल्कि ड्रामा था.

अनंत हेगड़े ने आरोप लगाया कि वो आंदोलन अंग्रेजों की सहमति से चलाया जा रहा था, यही कारण रहा कि किसी बड़े नेता को हिरासत में नहीं लिया गया था. बीजेपी सांसद ने दावा किया कि अंग्रेजों ने किसी सत्याग्रह के कारण देश नहीं छोड़ा, बल्कि उन्होंने खुद भारत को आजादी दी.

इसे पढ़ें... BJP सांसद अनंत हेगड़े बोले- बेंगलुरु को बन जाना चाहिए हिंदुत्व की राजधानी

गौरतलब है कि अनंत हेगड़े इससे पहले भी अपने बयानों को लेकर विवादों में रह चुके हैं. फिर चाहे संविधान को बदलने का वादा हो या फिर साध्वी प्रज्ञा के पक्ष में खड़े होना. हालांकि, अब विपक्ष की ओर से सवाल ये भी खड़े किए जा रहे हैं कि बीजेपी अब जिस तरह महात्मा गांधी का सम्मान करती है क्या वो अनंत हेगड़े का समर्थन करेगी.

Advertisement

Advertisement
Advertisement