scorecardresearch
 

अनंत हेगड़े बोले- कांग्रेस की जगह BJP की सरकार होती तो लोग 'चांदी की कुर्सी' पर बैठते

अनंत हेगड़े ने कहा, 'अभी हम लोग प्लास्टिक की कुर्सी पर बैठते हैं. यह स्थिति कांग्रेस पार्टी की वजह से पैदा हुई है. अगर भारतीय जनता पार्टी कई दशकों तक सत्ता में रही होती तो अभी तक लोगों को बैठने के लिए चांदी की कुर्सी होती.'

Advertisement
X
बीजेपी सांसद अनंत कुमार हेगड़े (फाइल फोटो)
बीजेपी सांसद अनंत कुमार हेगड़े (फाइल फोटो)

Advertisement

अपने बिगड़े बोल के लिए प्रसिद्ध केंद्रीय राज्य मंत्री और बीजेपी सांसद अनंत कुमार हेगड़े ने फिर बेतुका बयान दिया है. उन्होंने शुक्रवार को कहा कि देश में लंबे समय तक कांग्रेस का शासन होने की वजह से ही अभी हम लोग प्लास्टिक की कुर्सी पर बैठ रहे हैं. यदि कांग्रेस की जगह इतने दिनों तक बीजेपी सत्ता में रही होती तो लोग चांदी की कुर्सी पर बैठ रहे होते.  

अनंत हेगड़े ने कहा, 'अभी हम लोग प्लास्टिक की कुर्सी पर बैठते हैं. यह स्थिति कांग्रेस पार्टी की वजह से पैदा हुई है. अगर भारतीय जनता पार्टी कई दशकों तक सत्ता में रही होती तो अभी लोगों को बैठने के लिए चांदी की कुर्सी होती.'

विपक्ष को बताया बंदर और गधा

बीजेपी सांसद ने विपक्ष पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, '2019 का लोकसभा चुनाव महत्वपूर्ण है. कौवा, बंदर, लोमड़ी और अन्य सभी एक साथ आ गए हैं. एक तरफ टाइगर खड़ा है और दूसरी तरफ बंदर और गधे. आप फैसला करें कि 2019 में किसे जीतना चाहिए एक टाइगर को या बंदर और गधे को.' हेगड़े के इस बयान के बाद कर्नाटक में सियासी पारा गर्म हो गया है. कांग्रेस और जेडीएस ने हेगड़े को केंद्रीय मंत्रिमंडल से बर्खास्‍त करने की मांग की है.

Advertisement

गौरतलब है कि हेगड़े पहले भी कई विवादित बयान दे चुके हैं. कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान हेगड़े ने राहुल गांधी को 'खोटा हिंदुत्ववादी' कहा था. कर्नाटक विधानसभा चुनाव से ठीक पहले राहुल गांधी के लगातार मंदिरों में जाने को लेकर हेगड़े ने यह प्रतिक्रिया दी थी.

हेगड़े ने कहा, 'पिछले 60-70 सालों से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) कोशिश कर रहा है कि लोग हिंदुत्व के मूल को समझें. कम से कम मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और राहुल गांधी इसे अब तो समझ रहे हैं, लेकिन आपको ये चीजें अपनी आदत में लानी पड़ती हैं, सिर्फ कहने भर से आप हिंदू नहीं हो जाते हैं. आप केवल 'खोटा हिंदुत्ववादी' हैं.'

Advertisement
Advertisement