राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर विवादित बयान देने वाले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सांसद अनंत कुमार हेगड़े पर पार्टी कार्रवाई कर सकती है. पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हेगड़े पर नाराजगी जताते हुए कर्नाटक के प्रदेश अध्यक्ष नलिन कटिल को हेगड़े के आवास पर भेजा है.
अगर अनंत हेगड़े माफी नहीं मांगते हैं तो पार्टी उन पर बड़ी कार्रवाई कर सकती है. इससे पहले बीजेपी ने मंगलवार को होने वाली संसदीय दल की बैठक में उनके प्रवेश पर पाबंदी लगा चुकी है. पूर्व केंद्रीय मंत्री हेगड़े ने बेंगलुरू में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महात्मा गांधी की आलोचना की थी.
उन्होंने स्वतंत्रता आंदोलन को ड्रामा करार दिया था और सवाल किया था कि ऐसे लोगों को महात्मा कैसे कहा जा सकता है.
लोकसभा में गृह मंत्रालय का जवाब- देशभर में NRC लागू करने का फैसला अभी नहीं
उत्तर कन्नड़ के सांसद हेगड़े ने सवाल किया कि कैसे ऐसे लोग भारत में महात्मा पुकारे जाते हैं. उन्होंने कहा, 'पूरा स्वतंत्रता आंदोलन अंग्रेजों की सहमति और समर्थन से खेला गया एक बड़ा ड्रामा था. सत्याग्रह और भूख हड़ताल भी ड्रामा था.' उन्होंने कहा था कि यह वास्तविक लड़ाई नहीं, बल्कि तालमेल से किया स्वतंत्रता आंदोलन था.
उत्तर कन्नड़ से 6 बार लोकसभा सदस्य रहे 51 वर्षीय हेगड़े ने कहा, 'जिन्होंने अपना जीवन बलिदान कर दिया और देश में बड़े सुधारों की दिशा में काम किया, उन्हें इतिहास के अंधेरे कोने में फेंक दिया गया, लेकिन जो अंग्रजों के साथ सामंजस्य कर लड़े, वे प्रमाणपत्र के साथ स्वतंत्रता सेनानी बन गए... यह देश की त्राासदी है.' उन्होंने ये टिप्पणियां विनायक दामोदर सावरकर की याद में आयोजित कार्यक्रम में कीं.
उन्होंने कहा, 'दो तरह के स्वतंत्रता सेनानी थे. एक जो शस्त्र में भरोसा रखते थे, दूसरे शास्त्र में. स्वतंत्रता सेनानियों का एक अन्य वर्ग भी था, जो ब्रिटिशों से पूछा करता था कि स्वतंत्रता आंदोलन को कैसे चलाया जाए और कहता था कि आप जो कुछ भी कहेंगे, हम उसका सामंजस्य और समझ के साथ पालन करेंगे... 20-20 (क्रिकेट मैच) की तरह.'
दिल्ली की जनता ने आजतक पर बनाया अपना मेनिफेस्टो, ये हैं 10 सबसे बड़े मुद्दे
कर्नाटक भाजपा के प्रवक्ता जी मधुसूदन ने कहा कि उनकी पार्टी हेगड़े के बयान को खारिज करती है और केंद्रीय नेतृत्व ने हेगड़े से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने को कहा है. कांग्रेस ने यह भी मांग की कि पूर्व केंद्रीय मंत्री हेगड़े के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया जाना चाहिए और उनकी टिप्पणियों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को माफी मांगनी चाहिए.
पार्टी के वरिष्ठ प्रवक्ता आनंद शर्मा ने कहा कि यह समय है जब मोदी बताएं कि उनकी वफादारी गांधी के साथ है या उनके हत्यारे नाथूराम गोडसे के साथ. कांग्रेस के एक अन्य प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने हेगड़े को भाजपा से निकालने की मांग करते हुए कहा कि मोदी को उनकी टिप्पणियों के लिए माफी मांगनी चाहिए और पूर्व केंद्रीय मंत्री के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया जाना चाहिए.