scorecardresearch
 

संसदीय कार्य मंत्रीः हमारे पास पूर्ण बहुमत, अविश्वास प्रस्ताव के लिए तैयार

अविश्वास प्रस्ताव के बारे में केंद्रीय मंत्री का कहना है कि वे पिछले 4 दिनों से कह रहे हैं कि मोदी सरकार अविश्वास प्रस्ताव का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार है क्योंकि बाहर भी जनता का समर्थन है और सदन में भी.

Advertisement
X
संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार (फाइल फोटो)
संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार (फाइल फोटो)

Advertisement

केंद्र में अस्तित्व में आने के 4 साल बाद मोदी सरकार पहली बार अविश्वास प्रस्ताव का सामना करने जा रही है, ऐसे में संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार का दावा है कि हमारे पास पूर्ण बहुमत है और हम अविश्वास प्रस्ताव के लिए तैयार हैं.

अविश्वास प्रस्ताव के बारे में केंद्रीय मंत्री का कहना है कि वे पिछले 4 दिनों से कह रहे हैं कि मोदी सरकार अविश्वास प्रस्ताव का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार है क्योंकि बाहर भी जनता का समर्थन है और सदन में भी. नरेंद्र मोदी पूर्ण बहुमत से सरकार चला रहे हैं. सरकार पूर्ण बहुमत की सरकार है और अगर NDA को जोड़ते हैं दो तिहाई बहुमत मोदी के साथ है.

कांग्रेस नहीं चलने दे रही कार्यवाही

अनंत कुमार ने सदन के नहीं चलने पर नाराजगी जाहिर की और कांग्रेस पर आरोप लगाया कि पिछले 2 हफ्ते से कांग्रेस वाले हंगामा करके सदन नहीं चलने दे रहे हैं. अगर हाउस ठीक से नही चल रहा है तो इसकी पूरी जिम्मेदारी कांग्रेस की है. कांग्रेस को इस बारे में सोचना चाहिए.

Advertisement

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के आरोपों पर संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार का कहना है कि राहुल गांधी हवा में गोली दाग रहे हैं. मैदान खाली हैं. फूलपुर में उनकी जमानत जब्त हो गई. पूरे देश में कांग्रेस का जमानत जब्त हो रहा है. जमीन पर कुछ नहीं हो रहा. हवा में गोली चलाने से कुछ नहीं होगा. इसका कोई मतलब नहीं है. देश और दुनिया जानती है कि कौन पांडव है और कौन कौरव.

अनाप-शनाप बोल रहे राहुल

अनंत कुमार का कहना है कि मोदी सरकार न्याय के लिए ईमानदारी से संघर्ष कर रही है. उन्होंने पिछली यूपीए सरकार (2004 से 2014 तक) पर आरोप लगाया कि सोनिया और राहुल की अगुवाई में मनमोहन सिंह ने भ्रष्ट सरकार चलाया. 2014 में मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद कालाधन हो या भ्रष्टाचार हो, इसके खिलाफ मुहिम चलाया. कांग्रेस को केवल बोर्ड लगाने से लोग पांडव नहीं समझेंगे. यह आम जनता की आंखों में धूल झोंकने के लिए आया है. आम जनता को ठगने के लिए आया. असलियत में यह लोग कौन हैं जो पांडव का मुखौटा पहनने की कोशिश कर रही है. यह जनता सब जानती और समझती है, उससे कुछ होने वाला नहीं है.

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के ऊपर राहुल गांधी के आरोपों पर अनंत कुमार का कहना है कि राहुल गांधी की हर गोली हवा में चल रही है. जमीन पर कुछ नहीं है. इसलिए अनाप-शनाप बोलते रहते हैं. राहुल गांधी को बेवजह आरोप लगाने की आदत पड़ गई है. वह हेडलाइन बनना चाहते हैं .उनकी बातें खोखली हैं. उनके दावों में दम नहीं है.

Advertisement

अकाली का मिला साथ

दूसरी ओर, अकाली दल के सांसद चंद्र माजरा का कहना है कि स्पेशल पैकेज को लेकर आंध्र प्रदेश की मांग जायज है और उन्हें मिलना ही चाहिए. लेकिन जहां तक अविश्वास प्रस्ताव की बात है तो हम लोग सरकार के साथ है.

Advertisement
Advertisement