भारत सरकार में संसदीय कार्य मंत्री व भाजपा नेता अनंत कुमार का कहना है कि मणिपुर और गोवा में सरकार बनना संविधान से खिलवाड़ करना नहीं है. यहां हम आपको बताते चलें कि 11 मार्च के रोज देश के पांच राज्यों के चुनावी परिणाम सामने आए. पंजाब में जहां कांग्रेस ने सत्ता में वापसी की वहीं उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में बीजेपी सत्ता में लौटी.
मणिपुर और गोवा जैसे राज्य जहां भाजपा सबसे बड़ी पार्टी नहीं रही. इसके बावजूद भाजपा नेतृत्व इन राज्यों में सरकार बनाने के दावे कर रही है. गोवा में जहां मनोहर पर्रिकर सरकार मुख्यमंत्री पद के शपथ की तैयारी कर रहे हैं वहीं मणिपुर में भी उनके सरकार बना लेने की संभावनाएं हैं. इस पर विपक्षी पार्टियों ने सवाल खड़े किए हैं. यहां तक कि गोवा और मणिपुर का मामला कोर्ट में भी पहुंच गया है.
वे कहते हैं कि मणिपुर में बीजेपी द्वारा सरकार बनाने पर सवाल उठाने वाले 70 साल का इतिहास देख लें. वे कहते हैं कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. गवर्नर ने उस पार्टी को सरकार बनाने के लिए बुलाया है. उन्हें बहुमत का विश्वास है. वे कहते हैं कि इससे पहले भी कई बार ऐसा हो चुका है. वे आगे कहते हैं कि कांग्रेस के शासनकाल में भी ऐसा हो चुका है. यदि राज्यपाल को लगता है कि किसी पार्टी के पास बहुमत है और वह सरकार संविधान के मुताबिक चला सकती है तो ऐसा होता है. उन्होंने ऐसे में उठने वाले सारे सवालों को खारिज किया है.