scorecardresearch
 

BJP सांसद अनंत हेगड़े बोले- बेंगलुरु को बन जाना चाहिए हिंदुत्व की राजधानी

भारतीय जनता पार्टी के सांसद अनंत कुमार हेगड़े संविधान बदलने और ताजमहल को शिव मंदिर बताने जैसा बयान को लेकर पहले भी सुर्खियों में रह चुके हैं.

Advertisement
X
पूर्व केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े (फाइल फोटो- ट्विटर प्रोफाइल)
पूर्व केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े (फाइल फोटो- ट्विटर प्रोफाइल)

Advertisement

  • ताजमहल को शिव मंदिर बता चुके हैं हेगड़े
  • देश के संविधान बदलने की भी कर चुके हैं बात

भारतीय जनता पार्टी के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े ने कहा है कि बेंगलुरु को हिंदुत्व की राजधानी बन जाना चाहिए. उन्होंने ट्वीट कर कहा है, 'बेंगलुरु को हिंदुत्व की राजधानी बन जाना चाहिए. भारत को हिंदुत्व की राजधानी बन जाना चाहिए. मैं यह कहने से नहीं कतराऊंगा. मुझे इसकी कोई परवाह नहीं है. जो लोग नहीं समझते हैं, वो बार-बार सावरकर से लड़ते रह सकते हैं.'

पूर्व केंद्रीय मंत्री और कर्नाटक से भारतीय जनता पार्टी के सांसद अनंत कुमार हेगड़े पहले भी अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रह चुके हैं. साल 2017 में भी बीजेपी सांसद अनंत हेगड़े तब चर्चा में आए थे, जब उन्होंने कहा था कि बीजेपी जल्द ही उस संविधान को बदल देगी, जिसमें धर्मनिरपेक्ष शब्द लिखा है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Nirbhaya Gangrape Case: गुनहगार मुकेश का सनसनीखेज आरोप- मेरे साथ जेल में यौन उत्पीड़न हुआ

उन्होंने कहा था कि भारतीय संविधान कहता है कि हम धर्मनिरपेक्ष हैं, इसलिए इसे मानना ही पड़ेगा, हम संविधान का आदर करते हैं. हालांकि इसे कई बार बदला गया है, यह भविष्य में बदलेगा, हम लोग संविधान बदल देंगे.

यह भी पढ़ें: Nirbhaya Gangrape Case: दोषियों के डेथ वारंट पर अगले आदेश तक रोक

इसके अलावा बीजेपी सांसद अनंत हेगड़े ताजमहल को लेकर भी चौंकाने वाला बयान दे चुके है. अनंत हेगड़े ने कहा था कि ताजमहल को मुसलमानों ने नहीं बनवाया था, बल्कि शाहजहां ने इसे राजा जयसिंह से खरीदा था. उन्होंने कहा था कि ताजमहल एक शिव मंदिर था, जिसे राजा परमतीर्थ ने बनाया था और इस मंदिर को तेजो महालया के नाम से जाना जाता था.

इसके अलावा अनंत कुमार भड़काऊ बयान भी दे चुके हैं. पिछले साल जनवरी में उन्होंने कहा था कि जो हाथ हिन्दू लड़कियों को छूते हैं, उनको नहीं रहना चाहिए, उनको काट दिया जाना चाहिए.

Advertisement
Advertisement