मेरठ में पुलिस और हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं के द्वारा घर में घुसकर प्रेमी जोड़ने को दबोचने का मामला अभी शांत नहीं हुआ था कि इस मुद्दे पर एक ओर बड़ा बवाल हो गया. 'आज तक' के सहयोगी चैनल 'इंडिया टुडे' पर एक शो में बहस के दौरान हिंदू युवा वाहिनी के अध्यक्ष नागेंद्र सिंह तोमर ने बहस की सभी मर्यादाओं को पीछे छोड़ दिया, जिसके बाद शो को होस्ट कर रहे मैनेजिंग एडिटर राहुल कंवल ने उन्हें शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया.
बेडरुम में झांकने वाले आप कौन
प्रेमी जोड़े के मुद्दे पर चल रही डिबेट के दौरान कई अन्य राजनीतिक दल के प्रतिनिधि भी अपनी बात रख रहे थे, तभी एंकर ने नागेंद्र की दलीलों को सुन कहा कि आप कौन होते हैं किसी के बेडरुम में झांकने वाले. जिसके बाद शो का माहौल लगातार गरम होता गया. नागेंद्र सिंह तोमर ने उल्टा एंकर पर आरोप लगाते हुए कहा कि हम लोग नहीं बल्कि आपके रिपोर्टर लोगों के घरों में झांकते हैं.
शो से बाहर निकाला
नागेंद्र सिंह ने एंकर को बताया कि वह स्थानीय लोगों की शिकायत पर वहां पहुंचे थे, और पुलिस को सूचित किया था. हालांकि पुलिस के बयान के मुताबिक उन्होंने हिंदू युवा वाहिनी की शिकायत के बाद वह वहां पर कार्रवाई करने पहुंचे थे. लगातार बढ़ती बहस के बाद राहुल कंवल ने नागेंद्र सिंह तोमर को शो से बाहर निकाल दिया.
क्या था मामला?
आपको बता दें कि मेरठ में पुलिस और हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार सुबह शास्त्रीनगर के एक घर में घुसकर एक प्रेमी जोड़े को दबोचा था. युवक ने हाथ में कलावा बांध रखा था और अपना नाम सोनू बताया था. सख्ती से पूछताछ में जब आरोपी दूसरे समुदाय का निकला तो भीड़ ने पुलिस के सामने ही उसकी जमकर पिटाई कर डाली, पुलिस ने किसी तरह युगल को थाने भेजा.