scorecardresearch
 

और अब मुंबई की बारी: इंडियन मुजाहिद्दीन

दिल्‍ली, अहमदाबाद, बैंगलोर और जयपुर में सिलसिलेवार बम धमाके कर 130 लोगों की जान लेने वाले आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिद्दीन ने एक ई मेल में कहा है कि अगली बार हमारा निशाना देश की वाणिज्यिक राजधानी मुंबई होगी.

Advertisement
X

दिल्‍ली, अहमदाबाद, बैंगलोर और जयपुर में सिलसिलेवार बम धमाके कर 130 लोगों की जान लेने वाले आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिद्दीन ने एक ई मेल में कहा है कि अगली बार हमारा निशाना देश की वाणिज्यिक राजधानी मुंबई होगी.

मुंबई पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्‍ते (एटीएस) पर मुसलमानों को परेशान करने का आरोप लगाते हुए इस आतंकी संगठन ने कहा कि वह एटीएस के काम पर करीबी नजर रख रही है.

कई मीडिया संस्‍थानों को भेजे इस ईमेल में कहा गया है कि एटीएस को मालूम होना चाहिए कि उसका कोई काम छुपा हुआ नहीं है. हम एटीएस की करतूतों को देख रहे हैं और सही समय का इंतजार है, जब हम उसका बदला ले पाएं. मुसलमानों को परेशान और कष्‍ट देने के लिए अंधेरी के अंसारनगर और मोगरपाड़ा में रात को मारे गए छापे भी हमारी नजर में हैं. यह ईमेल शनिवार को ही कई मीडिया संस्‍थानों को भेजे गए थे.

विलासराव देशमुख और आर आर पाटिल को संबोधित करते हुए कहा गया है कि इनके ही इशारे पर मुंबई एटीएस काम करती है और भविष्‍य में जो धमाके होंगे इनके लिए यहीं जिम्‍मेदार होंगे. इस ईमेल में कहा गया है कि अगर एटीएस ऐसे काम करती है और समझती हैं कि हम इन करतूतों से डर जाएंगे तो इंडियन मुजा‍हिद्दीन बता देना चाहती है कि मुंबई के लोगों को आने वाले दिनों कई धमाके देखने पड़ सकते हैं.

इस ईमेल में इंडियन मुजाहिद्दीन ने लिखा कि तुम पहले ही हमारे हिट लिस्‍ट में हो और इसके बाद यह और पुख्‍ता होता जा रहा है. इस ईमेल में राजस्‍थान के डीआईजी को भी अपने निशाने पर पर रखते हुए उन्‍होंने कहा कि जैन भी हमारे निशाने पर हैं. जैन ने ही जयपुर में 13 मई को धमाके के सिलसिले में सिमी के कई सदस्‍यों को गिरफ्तार किया था.

इस ईमेल के नीचे गुरुअलहिंदी और अल-अरबी लिखा हुआ है.

Advertisement
Advertisement