और अब सेक्स परिवर्तन के लिए बाजार में आ रहा है एक साफ्टवेयर. जी हां ब्रिटिश वैज्ञानिकों ने एक ऐसे साफ्टवेयर का विकास करने का दावा किया है जो बस व्यक्ति की बातचीत का लाइव वीडियो फीड लेगा और कर देगा सेक्स परिवर्तन.
इस साफ्टवेयर का विकास ब्रिटेन के ईस्ट एंग्लिया विश्वविद्यालय के कंप्यूटर वैज्ञानिक बैरी जान थियोबाल्ड और न्यूजीलैंड के इयान मैथ्यू ने किया.
वैज्ञानिकों का दावा है कि उनका साफ्टेवयर बातचीत करते समय किसी व्यक्ति का लाइव वीडियो फीड ले सकता है और उसे किसी दूसरे व्यक्ति जैसा बना सकता है. यहां उस व्यक्ति का रंग रूप और आवाज में परिवर्तन आ जाएगा. न्यू साइंटिस्ट ने वैज्ञानिकों के हवाले से यह रिपोर्ट प्रकाशित की है.