scorecardresearch
 

और बंद हो गए दो करोड़ मोबाइल फोन

देश में वे लगभग दो करोड़ फोन सोमवार मध्यरात्रि से बंद हो गए जिनमें आईएमईआई नंबर नहीं हैं.

Advertisement
X

देश में वे लगभग दो करोड़ फोन सोमवार मध्यरात्रि से बंद हो गए जिनमें आईएमईआई नंबर नहीं हैं.

सरकार ने मोबाइल कंपनियों को बिना आईएमईआई नंबर वाले मोबाइल फोनों को बंद करने के लिए 30 नवंबर तक का समय दिया था. इसके बाद न तो इस तरह के मोबाइल से और न ही इस पर काल की जा सकेगी.

एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा कि हम समयसीमा (30 नवंबर) को बढा नहीं रहे हैं. हमने कंपनियों से कहा है कि वे बिना आईएमईआई नंबर वाले मोबाइलों से 30 नवंबर रात 12 बजे से काल की अनुमति नहीं दें. सीओएआई के कार्यकारी महानिदेशक टी आर दुआ ने कहा कि हमारे अनुमान के अनुसार 1.8 से 2 करोड़ हैंडसेट बिना आईएमईआई नंबर वाले हैं. हम इस बारे में तय समयसीमा का अनुपालन करने को तैयार हैं.

Advertisement
Advertisement