भोपाल गैस त्रासदी में यूनियन कार्बाइड के पूर्व प्रमुख एंडरसन के फरार होने से जुड़े प्रकरण में केंद्र की तत्कालीन कांग्रेस सरकार की भूमिका को लेकर चारों ओर से आलोचनाओं और आरोपों का सामना कर रही पार्टी ने इस मामले में उस समय राजीव गांधी के नेतृत्व वाली सरकार की किसी भूमिका को सिरे से खारिज कर दिया है.
कांग्रेस प्रवक्ता जयंति नटराजन ने संवाददाताओं से कहा ‘मैं इस मामले में केंद्र की तत्कालीन सरकार के शामिल होने की बात को सिरे से खारिज करती हूं.’ नटराजन से पूछा गया था कि कुछ लोग यह आरोप लगा रहे हैं कि अर्जुन सिंह ने राजीव गांधी के कहने पर काम किया था.
पार्टी के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के तत्कालीन मध्यप्रदेश सरकार को क्लिनचिट दिये जाने और अमेरिकी दबाव में यह काम करने के बयान से जुड़ी खबरों के बारे में पूछे जाने पर नटराजन ने कहा कि इस विषय को पहले ही स्पष्ट कर दिया गया है और किसी को दोषी ठहराने का प्रश्न ही नहीं.
उन्होंने कहा ‘इस मामले में राजीव गांधी सरकार को दोषी ठहराने का प्रश्न ही नहीं है. दिग्विजय सिंह ने अपने बयान को स्पष्ट कर दिया है. राजीव गांधी सरकार को अभियोजित करने का कोई सवाल ही उत्पन्न नहीं होता है.