scorecardresearch
 

NRI मृदुला पटेल की हत्याः पुलिस ने जारी की संदिग्ध की फोटो

अमेरिका के साउथ केरोलिना में एक भारतीय मूल की महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई. महिला का नाम मृदुला पटेल है जो साउथ केरोलिना के एक गैस स्टेशन में काम करती थी. हत्या के बाद एंडरसन काउंटी पुलिस ने इस मामले में एक संदिग्ध आदमी की फोटो भी जारी की है.

Advertisement
X
मृदुला पटेल की फाइल फोटो
मृदुला पटेल की फाइल फोटो

अमेरिका के साउथ केरोलिना में एक भारतीय मूल की महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई. महिला का नाम मृदुला पटेल है जो साउथ केरोलिना के एक गैस स्टेशन में काम करती थी. हत्या के बाद एंडरसन काउंटी पुलिस ने इस मामले में एक संदिग्ध आदमी की फोटो भी जारी की है.

Advertisement

बताया जा रहा है कि मृदुला अपने गैस स्टेशन पर काम कर रही थी तभी लूट के इरादे से आए एक अज्ञात शख्स ने मृदुला को गोली मार दी. गोली लगने से मृदुला गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन डॉक्टरों की कोशिश नाकाम रही और मृदुला की मौत हो गई.

साउथ केरोलिना के अटलांटा हाईवे रोड में रहने वाली मृदुला मूल रूप से गुजरात के आणंद के तारापुर की रहने वाली थीं और पिछले 15 साल से अमेरिका में रह रही थीं.

Advertisement
Advertisement