अमेरिका के साउथ केरोलिना में एक भारतीय मूल की महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई. महिला का नाम मृदुला पटेल है जो साउथ केरोलिना के एक गैस स्टेशन में काम करती थी. हत्या के बाद एंडरसन काउंटी पुलिस ने इस मामले में एक संदिग्ध आदमी की फोटो भी जारी की है.
बताया जा रहा है कि मृदुला अपने गैस स्टेशन पर काम कर रही थी तभी लूट के इरादे से आए एक अज्ञात शख्स ने मृदुला को गोली मार दी. गोली लगने से मृदुला गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन डॉक्टरों की कोशिश नाकाम रही और मृदुला की मौत हो गई.
साउथ केरोलिना के अटलांटा हाईवे रोड में रहने वाली मृदुला मूल रूप से गुजरात के आणंद के तारापुर की रहने वाली थीं और पिछले 15 साल से अमेरिका में रह रही थीं.