आंध्र प्रदेश में सत्तारूढ़ कांग्रेस को करारा झटका देते हुए भाजपा उम्मीदवार वाई लक्ष्मी नारायण ने उपचुनाव में निजामाबाद शहरी विधानसभा सीट पर कांग्रेस की राज्य इकाई के अध्यक्ष डी श्रीनिवास को 12 हजार मतों से पराजित कर दिया.
वर्ष 2009 के विधानसभा चुनाव में भी श्रीनिवास इस सीट पर लक्ष्मी नारायण से हार गए थे. अलग तेलंगाना राज्य की मांग के समर्थन में विधायकों के इस्तीफा देने के बाद निजामाबाद और 11 अन्य निर्वाचन क्षेत्रों में उपुचनाव कराया गया.