केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद की ओर से 'पूरे देश की मां' बताए जाने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी अब 'मां तेलंगाना' हो गई हैं. जी हां, चापलूसी की हदें पार करते हुए पार्टी के एक विधायक अब उनका मंदिर बनवाने जा रहे हैं.
आंध्र प्रदेश के एक कांग्रेस विधायक तेलंगाना के गठन के ऐलान से इतने प्रसन्न हो गए कि उन्होंने सोनिया गांधी का मंदिर बनवाने का फैसला कर लिया है. मंदिर में सोनिया की 9 फीट ऊंची मूर्ति लगवाई जाएगी. विधायक का नाम पी शंकर राव है. वह सिकंदराबाद कैंट सीट से निर्वाचित हुए हैं.
मंदिर में लगने वाली सोनिया की मूर्ति को मशहूर 'तेलंगाना तल्ली' यानी 'मां तेलंगाना' की तर्ज पर बनाया जाएगा. कांसे की इस मूर्ति का वजन 500 किलो होगा.
मूर्ति बनने का काम 9 दिसंबर को ही शुरू हो चुका है. इसी दिन सोनिया का जन्मदिन भी था. विधायक पी शंकर राव अलग तेलंगाना के पुरजोर समर्थक रहे हैं. प्रदेश कैबिनेट में वह तीन बार मंत्री भी रह चुके हैं. मंगलवार को विजयवाड़ा में राव ने अपनी बेटी सुष्मिता के साथ सोनिया की मूर्ति का क्ले मॉडल प्रदर्शित किया.