scorecardresearch
 

आंध्रः सैलानियों से भरी नाव नदी में डूबी, 13 की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

सैलानियों से भरी एक नाव गोदावरी नदी में डूब गई. नाव पर 60 से ज्यादा लोग सवार थे. लोगों कोे बचाने का काम जारी है. एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर मौजूद है.

Advertisement
X
नाव हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य में जुटे एनडीआरएफ के जवान
नाव हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य में जुटे एनडीआरएफ के जवान

Advertisement

  • देवीपटनम जिले में हुआ हादसा
  • मुख्यमंत्री ने तलब की रिपोर्ट

आंध्र प्रदेश के ईस्ट गोदावरी जिले के देवीपटनम में गोदावरी नदी में रविवार को बड़ा नाव हादसा हो गया. सैलानियों से भरी एक नाव गोदावरी नदी में डूब गई. नाव पर 60 से ज्यादा लोग सवार थे. इसमें से 23 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है. 13 लोगों के शव बरामद किए गए हैं. शेष की तलाश के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और एसडीआरएफ की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हैं.

आंध्र प्रदेश सरकार ने हादसे के पीड़ित परिवारों को 10 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी ने सरकार में मंत्री अवंती श्रीनिवास के साथ ही जिले में मौजूद मंत्रियों को मौके पर पहुंचने और राहत कार्य की निगरानी करने के लिए कहा है. मुख्यमंत्री ने ईस्ट गोदावरी जिले के जिलाधिकारी और अधिकारियों से बात कर हादसे के संबंध में जानकारी ली.

Advertisement

andhra_collapse_0_091519050058.jpegरेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के जवान

मुख्यमंत्री ने मांगी रिपोर्ट

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से इस हादसे पर विस्तृत रिपोर्ट देने और हादसों को लेकर एक्सपर्ट कमेटी की राय के अनुरूप सेफ्टी गाइडलाइन जारी करने को कहा है. मुख्यमंत्री ने हादसे पर दुःख प्रकट करते हुए अधिकारियों से हादसे की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. मुख्यमंत्री रेड्डी ने अधिकारियों को युद्ध स्तर पर राहत एवं बचाव कार्य करने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से राहत कार्य में ओनजीसी और नौसेना के हेलिकॉप्टरों का भी उपयोग करने को कहा है.

मुख्यमंत्री ने नौका संचालन पर लगाई रोक

उन्होंने क्षेत्र में नौका संचालन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने और सभी नाव संचालकों के लाइसेन्स चेक करने के आदेश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने नाव की वैधता और ट्रांसपोर्टेशन की जांच करने का आदेश दिया है. मुख्यमंत्री ने नाव के लाइसेन्स चेक करने और यह जांच करने का भी आदेश दिया है कि नाव का संचालन कर रहे नाविकों को आवश्यक प्रशिक्षण दिया गया है या नहीं.

एनडीआरएफ की दो टीमें मौके पर, सुबह पहुंचेंगे नेवी के हेलिकॉप्टर

एनडीआरएफ की दो टीमें विशाखापत्तनम और गुंटूर से मौके पर पहुंच कर राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हैं. एक एनडीआरएफ टीम में 30 सदस्य हैं. एसडीआरएफ की दो टीमें भी रेस्क्यू में जुटी हैं. एसडीआरएप की प्रत्येक टीम में 40 सदस्य हैं. वहीं नेवी के हेलिकॉप्टर और गोताखोर सोमवार की सुबह रेस्क्यू ऑपरेशन ज्वाइन करेंगे. नेवी के प्रवक्ता ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है.

Advertisement

हादसे पर प्रधानमंत्री ने जताया दुःख

आंध्र प्रदेश के नाव हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दुःख प्रकट करते हुए पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है.

राज्यपाल ने भी जताया शोक

नाव हादसे पर राज्यपाल बिश्व भूषण हरिचंदन ने भी शोक व्यक्त किया है. राज्यपाल ने हादसे की जानकारी ली. उन्हें अधिकारियों ने यह बताया कि ईस्ट गोदावरी जिले के जिलाधिकारी मौके पर हैं. वह राहत और बचाव कार्य पर नजर रखे हुए हैं. गौरतलब है कि गोदावरी नाव हादसे में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है. 

Advertisement
Advertisement