scorecardresearch
 

आंध्र प्रदेश: सीएम नायडू शनिवार को रखेंगे नई राजधानी की आधारशिला

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चन्द्रबाबू नायडू शनिवार को गुंटूर के मंडम गांव में भूमि पूजन करेंगे और नई राजधानी के निर्माण के लिए आधार शिला रखेंगे.

Advertisement
X
एन चंद्रबाबू नायडू (फाइल फोटो)
एन चंद्रबाबू नायडू (फाइल फोटो)

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चन्द्रबाबू नायडू शनिवार को गुंटूर के मंडम गांव में भूमि पूजन करेंगे और नई राजधानी के निर्माण के लिए आधार शिला रखेंगे.

Advertisement

राज्य के कृषि मंत्री पी पी राव ने बताया कि मुख्यमंत्री शहर के बाहरी क्षेत्र में कृष्णा नदी बांध के पास सुबह 08:49 मिनट पर भूमि पूजन करेंगे. उन्होंने कहा कि भूमि पूजन समारोह चुनाव आयोग से सहमति हासिल करने के बाद आयोजित किया जा रहा है क्योंकि कृष्णा और गुंटूर जिलों में अगले महीने निर्धारित विधान परिषद चुनावों से पहले आदर्श आचार संहिता लागू है.

गौरतलब है कि आंध्र प्रदेश की नई राजधानी विजयवाड़ा-गुंटूर क्षेत्र के आसपास विकसित की जाएगी.

इस समारोह के आयोजन से जुड़े राव ने कहा कि वास्तु पंडितों से वास्तविक स्थल की पहचान करवाए जाने के बाद गुंटूर जिला प्रशासन ने सभी आवश्यक प्रबंध किए हैं.

जिला कलेक्टर कांतिलाल दांडे और पुलिस अधीक्षक नारायण नाइक ने शुक्रवार को स्थल का दौरा किया और सुरक्षा के इंतेजाम की समीक्षा की.

Advertisement

भाषा से इनपुट

Advertisement
Advertisement