आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी से मुकाबला करने के लिए विपक्षी दलों को एकजुट करने की कोशिश कर रहे हैं. तेलुगू देशम पार्टी (TDP) के अध्यक्ष और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने शुक्रवार को चेन्नई में डीएमके चीफ एमके स्टालिन से उनके घर जाकर मुलाकात की.
Andhra Pradesh CM N Chandrababu Naidu meets DMK President MK Stalin at his residence in Chennai. pic.twitter.com/WCemVqPcKt
— ANI (@ANI) November 9, 2018
चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि डीएमके के साथ हमारे अच्छे संबंध हैं. हम कांग्रेस के साथ काम करना चाहते हैं. हम देश को बचाना चाहते हैं और राष्ट्रहित में काम करना चाहते हैं. नायडू ने कहा कि हमारे लिए देश और प्रजा महत्वपूर्ण है.
नायडू ने कहा कि मैंने मायावती, अखिलेश यादव से बातचीत की और सभी से मुलाकात की है. हम तय करेंगे कि आम सहमति के साथ गठबंधन कैसे आगे ले जाया जाए. यह शुरुआती कवायद है. इसके बाद हम मिलकर काम करेंगे. गौरतलब है कि कांग्रेस के आलोचक रहे नायडू महागठबंधन के लिए उसके साथ बातचीत करने के भी खिलाफ नहीं हैं.
वहीं नायडू से मुलाकात के बाद स्टालिन ने कहा कि बीजेपी को हराने के लक्ष्य से महागठबंधन के लिए मेरा पूरा समर्थन है. बीजेपी ने लोकतंत्र को पूरी तरह खत्म कर दिया है.
Had a great meeting with @ncbn today. I extend my full support to a grand alliance of secular forces with the single goal of overthrowing a fascist BJP that has completely destroyed the inclusive nature of our democracy. pic.twitter.com/EtixAPCY4n
— M.K.Stalin (@mkstalin) November 9, 2018
नायडू ने इससे पहले गुरुवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा से मुलाकात की थी. बीजेपी के खिलाफ एक संयुक्त मोर्चा बनाने की कोशिश कर रहे नायडू ने दावा किया कि देश का मिजाज भाजपा नीत राजग के खिलाफ है, जल्द ही कई क्षेत्रीय दलों के साथ गठबंधन बनाया जाएगा.
देवगौड़ा और कुमारस्वामी से मिलने के बाद नायडू ने कहा था कि गठबंधन बनाने के लिए शुरुआती कदम अभी तक तय नहीं हुए हैं. उन्होंने कहा कि तौर-तरीकों को अंतिम रूप देने के बाद कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की जाएगी.