scorecardresearch
 

2019: मोदी के खिलाफ नायडू ने संभाली कमान, 22 को कर सकते हैं ऐलान

केंद्र में सत्ताधारी पार्टी भारतीय जनता पार्टी (BJP)  को हराने के लिए विपक्षी दल एकजुट होने की कोशिश कर रहे हैं. आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू विपक्षी पार्टियों को एक साथ आने के लिए समर्थन जुटाने की कोशिश में अहम भूमिका निभा रहे हैं और विपक्षी नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं.

Advertisement
X
चंद्रबाबू नायडू (फोटो- Twitter)
चंद्रबाबू नायडू (फोटो- Twitter)

Advertisement

अगले साल यानी 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी से मुकाबला करने के लिए विपक्षी दल एकजुट होने की कोशिश कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ महागठबंधन बनाने की कोशिश में जुटे तेलुगू देशम पार्टी (TDP) के अध्यक्ष और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू का विपक्षी नेताओं से मिलने का सिलसिला जारी है.

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 22 नवंबर को विपक्षी दलों की बैठक होगी, जिसे लोकसभा चुनाव से पहले महागठबंधन के लिए अहम माना जा रहा है. इस बैठक में विपक्षी दल बीजेपी के खिलाफ एकजुट होने का ऐलान कर सकते हैं.

मंच को मजबूत करने के लिए गहलोत से की मुलाकात

चंद्रबाबू नायडू ने नेताओं से मिलने के सिलसिले में शनिवार को कांग्रेस नेता अशोक गहलोत से मुलाकात की है. इससे पहले शुक्रवार को उन्होंने चेन्नई में डीएमके चीफ एमके स्टालिन से उनके घर जाकर मुलाकात की थी. नायडू ने कहा कि वह बीजेपी विरोधी मोर्चे का चेहरा नहीं हैं. उन्होंने कहा कि गठबंधन का नेतृत्व कौन करेगा, इस पर बाद में फैसला होगा.

Advertisement

बीजेपी के खिलाफ होना होगा एकजुट

मुलाकात के बाद नायडू ने कहा कि वह स्टालिन से देश को बचाने के लिए उनका साथ देने का आग्रह करने आए थे क्योंकि लोकतंत्र और देश खतरे में है और हम सबको भाजपा के खिलाफ एकजुट होना होगा. हम देश को बचाना चाहते हैं और राष्ट्रहित में काम करना चाहते हैं. नायडू ने कहा कि हमारे लिए देश और प्रजा महत्वपूर्ण है. बता दें कि नायडू मायावती, अखिलेश यादव से भी मुलाकात और बातचीत कर चुके हैं.

ममता बनर्जी से करेंगे मुलाकात

चंद्रबाबू नायडू ने शनिवार को कहा कि बीजेपी विरोधी दल एक साझा मंच और भविष्य की योजना बनाने के लिए 22 नवंबर को नई दिल्ली में बैठक करेंगे. तेलुगु देशम पार्टी के अध्यक्ष ने कहा कि हमारी कोशिश भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ लड़ने के लिए सभी को एक मंच पर लाना है. नायडू ने कहा कि वह 19 या 20 नवंबर को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात करेंगे.

नरेंद्र मोदी के खिलाफ जल्द होगा गठबंधन

नायडू ने इससे पहले गुरुवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा से मुलाकात की थी. बीजेपी के खिलाफ एक संयुक्त मोर्चा बनाने की कोशिश कर रहे नायडू ने दावा किया कि देश का मिजाज भाजपा नीत राजग के खिलाफ है, जल्द ही कई क्षेत्रीय दलों के साथ गठबंधन बनाया जाएगा.

Advertisement

बीजेपी विरोधी मोर्चे के गठन में मिलेगी सफलता

पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने शनिवार को कहा कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा के खिलाफ विपक्षी पार्टियों को एक साथ लाने की तेलुगु देशम पार्टी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू की पहल को शानदार सफलता मिलेगी. नारायणसामी ने कहा, चंद्रबाबू नायडू ने अगले साल होने वाले संसदीय चुनाव के लिए एक धर्मनिरपेक्ष मोर्चा सरकार बनाने के लिए अच्छी कोशिश की है. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गलत आर्थिक नीतियों की वजह से देश पीछे चला गया है.

टीडीपी चीफ आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी और एमके स्टालिन से मुलाकात की है. नायडू आगामी आम चुनाव में बीजेपी के खिलाफ विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने की कोशिश कर रही है.

Advertisement
Advertisement