आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी कुर्सी संभालते ही एक्टिव मोड में आ गए हैं. रेड्डी ने शनिवार को अमरावती में कार्यभार संभाल लिया और साथ ही 3 अहम फाइलों पर साइन भी किए.
कार्यभार संभालते ही जगनमोहन रेड्डी ने आशा कमर्चारियों की सैलेरी बढ़ाने के साथ दो और फैसले लिए हैं. रेड्डी ने पहले साइन आशा कमर्चारियों की सैलेरी में 10 हजार तक की बढोतरी की फाइल पर किए. इसके बाद दूसरी फाइल अनंतपुर हाईवे के लिए केंद्र की अनुमति की मांग पर साइन किए और तीसरी फाइल पत्रकारों के स्वास्थ्य बीमा को नया रूप देने से संबंधित थी, जिसको रेड्डी ने साइन करते हुए उसे आगे बढ़ाया.
इससे पहले जगनमोहन रेड्डी ने कल विधायक दल की बैठक कर कैबिनेट में 5 उप मुख्यमंत्री होने का फैसला किया. उन्होंने कैबिनेट में सभी को जगह देने और संतुलन बनाने की कोशिश की. उनकी कैबिनेट में 5 उप मुख्यमंत्री होंगे, जो अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक और कापू समुदाय से हैं.Andhra Pradesh: Chief Minister YS Jagan Mohan Reddy assumes charge of his office at the state secretariat in Amaravati. pic.twitter.com/Jof6KZfavd
— ANI (@ANI) June 8, 2019
बता दें कि विधानसभा चुनाव में शानदार जीत हासिल करने के बाद 30 मई को जगनमोहन रेड्डी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी.आंध्र प्रदेश विधानसभा की 175 सीटों में से जगनमोहन रेड्डी की पार्टी वाईएसआर कांग्रेस ने 151 सीटों पर कब्जा जमाया. वहीं, तेलुगू देशम पार्टी को महज 23 सीटों और जनसेना पार्टी को सिर्फ एक सीट से संतोष करना पड़ा. इसके अलावा कांग्रेस को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा.