ई-गवर्नेंस की दिशा में कदम आगे बढ़ाते हुए आंध्र प्रदेश मंत्रिमंडल अब पेपरलेस हो चुका है. अपने हाथों में आई-पैड थामे मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू और उनके मंत्रियों ने सोमवार को एक बैठक की जिसे ई-कैबिनेट कहा जा रहा है.
यह देश में अपनी तरह की नई पहल है. राज्य मंत्रिमंडल की यह नियमित बैठक थी, लेकिन इस बार की खासियत यह थी कि यह पूरी तरह पेपरलेस थी.
मुख्यमंत्री कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि बैठक का एजेंडा और मिनट्स सभी डिजिटल रूप से रिकॉर्ड किए गए.