आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी आज यानी शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे. दोनों नेताओं के बीच गृह मंत्रालय में शाम 5.30 बजे मुलाकात होगी.
Andhra Pradesh Chief Minister Jagan Mohan Reddy to meet Union Home Minister Amit Shah in Delhi, today. (file pics) pic.twitter.com/4u4FlS2q7w
— ANI (@ANI) June 14, 2019
इससे पहले मंगलवार को बीजेपी सांसद जीवीएल नरसिम्हा राव ने जगन से मुलाकात की थी. सूत्रों से खबर है कि जगन की पार्टी वाईएसआर कांग्रेस को लोकसभा में डिप्टी स्पीकर का पद दिया जा सकता है.
गौरतलब है कि जगन रेड्डी ने लोकसभा चुनाव में अपने नेतृत्व में वाईएसआर कांग्रेस को शानदार जीत दिलाई है. 175 सदस्यीय विधानसभा में वाईएसआर कांग्रेस को 151 सीटें मिलीं. तृणमूल देशम पार्टी (टीडीपी) ने 23 सीटें हासिल की, जबकि जन सेना पार्टी के अभिनेता पवन कल्याण को सिर्फ एक सीट मिली हैं.
बता दें कि इससे पहले भी जगन मोहन रेड्डी ने पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की थी. जगन मोहन रेड्डी लगातार केंद्र सरकार से आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग करते रहे हैं.