आंध्र प्रदेश विधानसभा में आज तेलंगाना को लेकर काफी हंगामा हुआ और आखिर में विधानसभा को सोमवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया.
तेलंगाना का विरोध करते हुए 127 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया. विशाखापत्तनम से लेकर हैदराबाद तक हंगामा हो गया. कल तक आंध्र प्रदेश में अलग तेलंगाना के लिए आंदोलन हो रहा था और अब उससे कहीं बड़ा आंदोलन इसके खिलाफ हो रहा है. खबर है कि तिरुपति में ट्रेन रोक दी गई है जबकि राज्य के कई इलाकों में बंद का आह्वान किया गया है.