धार्मिक स्थानों पर लोग अपने अराध्य के दर्शन के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार हो जाते हैं. इसी चक्कर में वे अक्सर धोखाधड़ी का शिकार भी हो जाते हैं. हैदराबाद पुलिस ने एक ऐसे ही धोखेबाज को गिरफ्तार किया है. सोमवार शाम हैदराबाद पुलिस के हत्थे चढ़ा यह धोखेबाज आईएएस अधिकारी बनकर कथित तौर पर लोगों को तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम् में विशेष दर्शन और सेवा-पूजा कराने के लिए टिकट देने का वायदा करता था. इसी तरह धोखाधड़ी करके उस शख्स ने तिरुपति के भक्तों से करीब 13 लाख रुपये की धोखाधड़ी कर डाली. पुलिस ने मंगलवार को बताया कि जियागुडा निवासी आरोपी एच. वेंकट रमन राव को सोमवार शाम गिरफ्तार कर लिया गया.
आरोपी ने स्थानीय पुजारी नरसिंहा चारयुलू को 18 जनवरी को फोन कर दावा किया था कि वह मध्य प्रदेश कैडर का आईएएस अधिकारी है. उसके बाद उसने तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम् के कार्यकारी अधिकारी के साथ पहचान होने का दावा करते हुए भगवान वेंकटेश्वर के विशेष दर्शन और पूजा-सेवा कराने के लिए टिकट दिलाने का भरोसा दिलाया.
पुलिस ने राव की करतूत का खुलासा करते हुए बताया कि उसने पुजारी से कहा कि उसके पास भगवान की सेवा के लिए कुछ टिकट हैं और इसके लिए उसने अपने बैंक खाते में पैसे डालने को कहा. इसके बाद पुजारी ने राव के खाते में 13 लाख रुपये जमा कर दिए. इसके बाद आरोपी पैसे लेकर गायब हो गया और उसने कोई टिकट नहीं भेजा. बाद में इस पूरे मामले की पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गयी. पुलिस ने कहा, आसानी से धन कमाने के मकसद से राव ने आईएएस अधिकारी बनकर विशेष वस्त्रम दर्शनम् के टिकट देने के नाम पर लोगों को ठगने की साजिश रची.