scorecardresearch
 

आंध्र प्रदेश में TDP नेता की हत्या, परिजनों से मिलने जाएंगे नारा लोकेश

आंध्र प्रदेश में तेलगु देशम पार्टी (टीडीपी) के एक कार्यकर्ता की निर्मम हत्या कर दी गई. गुंटूर जिले के मंगलगिरी में टीडीपी नेता उमा यादव की मंगलवार शाम हत्या की गई.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

Advertisement

आंध्र प्रदेश में तेलगु देशम पार्टी (टीडीपी) के एक कार्यकर्ता की निर्मम हत्या कर दी गई. गुंटूर जिले के मंगलगिरी में टीडीपी नेता उमा यादव की मंगलवार शाम हत्या की गई. इसके बाद इलाके में तनाव का माहौल है. चंद्रबाबू नायडू के बेटे नारा लोकेश आज यानी बुधवार को उमा यादव के घर जाएंगे.

स्थानीय पुलिस के मुताबिक, मंगलवार करीब साढ़े सात बजे उमा यादव अपने घर से निकला था. तीन लोगों ने उस पर चाकुओं से हमला किया. मौके पर ही उमा की मौत हो गई. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

टीडीपी ने कहा कि चुनाव में वाईएसआर कांग्रेस की जीत के बाद उनकी पार्टी के लोगों पर हमला बढ़ गया है. टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू के बेटे लोकेश मंगलागिरी निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़े थे और वाईएसआर कांग्रेस के ए रामकृष्ण रेड्डी से हार गए थे. एक अन्य घटना में, प्रकाशम जिले के चिन्नागंजम मंडल में 28 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई. महिला की मौत सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस और टीडीपी समर्थकों के बीच झड़प में हुई.

Advertisement

बता दें कि हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव के बाद से ही टीडीपी और वाईएसआर कांग्रेस के बीच जंग चल रही है. एक ओर नेताओं की हत्या से बवाल हो रहा है तो वहीं जगन मोहन रेड्डी के सीएम बनते ही पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू पर कार्रवाई का दौर चल रहा है.

तेलगु देशम पार्टी (टीडीपी) के अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू की बनाई गई बिल्डिंग 'प्रजा वेदिका' को तोड़ा जा रहा है. इस बिल्डिंग में चंद्रबाबू नायडू अधिकारियों, पार्टी नेताओं के साथ मीटिंग करने के अलावा जनता दरबार लगाते थे.

विदेश यात्रा से लौटने के बाद चंद्रबाबू नायडू 'प्रजा वेदिका' के बगल में स्थित अपने आवास में मौजूद हैं. इससे पहले चंद्रबाबू नायडू और उनके बेटे नारा लोकेश की सुरक्षा भी घटा दी गई थी.

Advertisement
Advertisement