आंध्र प्रदेश के राज्य नगरपालिका प्रशासन मंत्री पी नारायण के बेटे और उसके एक दोस्त की गत 10 मई को तड़के एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. आज सुबह उनकी कार जुबली हिल्स के पास एक खम्बे से टकरा गयी और इस घटना को अंजाम दे गयी.
पश्चिम जोन के पुलिस उपायुक्त, ए वेंकटेश्वर राव ने पीटीआई से कहा कि, ‘‘हादसा आज सुबह तीन बजे हुआ जब उनकी गाड़ी एक खंभे से जा टकराई. हादसा होने से पहले राज्य नगरपालिका प्रशासन के मंत्री का बेटा गाड़ी चला रहा था.” राव ने बताया कि मंत्री के बेटे ‘निशीथ नारायण’ २३, और उसके दोस्त की मौके पर ही मौत हो गई.
प्राथमिक जांच के आधार पर डीसीपी ने बताया कि निशीथ कथित तौर पर नशे में धुत था और तेज गति से गाड़ी चला रहा था. साथ ही बताया कि मेट्रो रेल परियोजना के लिए उस खंभे का निर्माण जुबली हिल्स इलाके में किया गया था. उन्होंने ये भी कहा कि इस हादसे कि जांच अभी जारी है.