आंध्र प्रदेश में एक विधायक पर नर्सिंग कॉलेज की लड़कियों के यौन शोषण और उनके बलात्कार की कोशिश का आरोप लगा है.
वेस्ट गोदावरी जिले में नर्सिंग कॉलेज चलानेवाले तेलुगु देशम पार्टी के विधायक टी वी रामा राव पर यौन शोषण का आरोप उन्हीं के कॉलेज में पढ़नेवाली लड़कियों ने लगाया है.
केरल की 5 लड़कियों ने राज्य की गृहमंत्री सबिता इंद्रा रेड्डी से मुलाकात करके इस सिलसिले में शिकायत की है. विधायक रामा राव के खिलाफ पहले भी बलात्कार औऱ हत्या का आरोप लगा था जिसकी जांच राज्य की सीबी सीआईडी कर रही है. हालांकि कोई सबूत नहीं मिलने की वजह से उस मामले में विधायक के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया गया था.
राज्य की गृह मंत्री ने रामा राव के खिलाफ नए आरोपों की जांच भी सीबी सीआईडी से ही कराने की बात कही है. उधर, विधायक ने इन मामलों को अपने खिलाफ साजिश करार देते हुए कहा कि उन्हें दलित होने के चलते फंसाया जा रहा है.