scorecardresearch
 

आंध्र प्रदेश में करंट लगने से तीन बच्चों की मौत, मामला दर्ज

आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले में करंट लगने से तीन बच्चों की मौत हो गई. कोपरपाम में आज सुबह करीब 7 बजे हुए इस हादसे में पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
X
आंध्र प्रदेश में करंट लगने से 3 की मौत (प्रतीकात्मक तस्वीर-IANS)
आंध्र प्रदेश में करंट लगने से 3 की मौत (प्रतीकात्मक तस्वीर-IANS)

Advertisement

आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले में बिजली गिरने से तीन बच्चों की मौत हो गई. कोपरपाम में आज सुबह करीब 7 बजे यह हादसा हुआ. पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. विभागीय लापरवाही की वजह से आए दिन करंट लगने के मामले सामने आते हैं.

बारिश के मौसम में बिजली के झटकों से होने वाली मौतों के आंकड़े बढ़ जाते हैं. बारिश के दिनों में विद्युत विभाग की लचर व्यवस्था आए दिन सामने आती है. प्रकाशम जिले में हुए इस हादसे की जांच में पुलिस जुटी हुई है.

इससे पहले हरियाणा के पंचकूला में कुमार स्वामी के प्रवचन कार्यक्रम में शामिल होने आए एक पुलिस अधिकारी की करंट लगने से मौत हो गई थी. मृतक सुरिंदर कुमार चंडीगढ़ पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात थे. प्रवचन समारोह खत्म होने के बाद सुरिंदर कुमार भारी बारिश के कारण टेंट के अंदर ही रुके थे. टेंट में करंट आने से उनकी मौत हो गई.

Advertisement
Advertisement