आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले में बिजली गिरने से तीन बच्चों की मौत हो गई. कोपरपाम में आज सुबह करीब 7 बजे यह हादसा हुआ. पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. विभागीय लापरवाही की वजह से आए दिन करंट लगने के मामले सामने आते हैं.
बारिश के मौसम में बिजली के झटकों से होने वाली मौतों के आंकड़े बढ़ जाते हैं. बारिश के दिनों में विद्युत विभाग की लचर व्यवस्था आए दिन सामने आती है. प्रकाशम जिले में हुए इस हादसे की जांच में पुलिस जुटी हुई है.
Prakasam District, Andhra Pradesh: Three children died due to electrocution in Kopparam around 7 am today. FIR registered, investigation underway
— ANI (@ANI) August 14, 2019
इससे पहले हरियाणा के पंचकूला में कुमार स्वामी के प्रवचन कार्यक्रम में शामिल होने आए एक पुलिस अधिकारी की करंट लगने से मौत हो गई थी. मृतक सुरिंदर कुमार चंडीगढ़ पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात थे. प्रवचन समारोह खत्म होने के बाद सुरिंदर कुमार भारी बारिश के कारण टेंट के अंदर ही रुके थे. टेंट में करंट आने से उनकी मौत हो गई.