scorecardresearch
 

आंध्र प्रदेश के शेषाचलम जंगल में पुलिस और 150 चंदन तस्करों की मुठभेड़, 20 हुए ढेर

आंध्र प्रदेश के चितूर में शेषाचलम के जंगलों में पुलिस और चंदन तस्करों के बीच मुठभेड़ में 20 चंदन तस्कर मारे गए. खबरों के मुताबिक, 150 तस्करों ने पुलिस पर हमला किया था. पुलिस के साथ मुठभेड़ में 20 तस्कर मारे गए.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

आंध्र प्रदेश के चितूर में शेषाचलम के जंगलों में पुलिस और चंदन तस्करों के बीच मुठभेड़ में 20 चंदन तस्कर मारे गए. खबरों के मुताबिक, 150 तस्करों ने पुलिस पर हमला किया था. पुलिस के साथ मुठभेड़ में 20 तस्कर मारे गए. इन 10 बातों से जानिए दहशत के दूसरे नाम वीरप्पन को

Advertisement

आपको बता दें, यहां से दुर्लभ लाल चंदन की अंधाधुध कटाई और उसकी तस्करी की जाती है. लाल चंदन केवल राज्‍य के कडपा, चित्तूर और नेल्लोर जिलों की शेषाचलम पहाड़ियों में पांच लाख हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र में पाया जाता है.

शुरू में स्थानीय लोग हिंदू देवी-देवताओं की प्रतिमाएं, तस्वीरों के फ्रेम और घर में काम आने वाले डिब्बों के अलावा गुड़ियाएं बनाने के लिए इसका इस्तेमाल किया करते थे, लेकिन 1994 के बाद इस दुर्लभ प्रजाति को काटने पर रोक लगा दी गई और इसे आंध्र प्रदेश से बाहर ले जाना गैर कानूनी करार दे दिया गया.

Live TV

Advertisement
Advertisement